KKR vs RCB मैच में धमाका करने को तैयार शाहरूख खान, रिंकू सिंह को KISS करते हुए VIDEO वायरल
Published - 22 Mar 2025, 06:36 AM

Table of Contents
KKR vs RCB: आईपीएल 2025 अब से कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है। पहला मैच पिछले साल की चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले केकेआर के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं। अपने खिलाड़ियों से मिलते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
KKR vs RCB मैच से पहले शाहरुख खान कोलकाता पहुंचे
आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले केकेआर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके टीम के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) टीम के खिलाड़ियों से मिल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मनीष पांडे को गले लगाया। फिर उन्होंने कोच चंद्रकांत पंडित से मुलाकात की, साथ ही अपनी टीम के कप्तान और उपकप्तान को भी गले लगाया। इसके बाद अभिनता ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी रिंकू सिंह को किस किया और गले लगाया। मालूम हो कि रिंकू और शाहरुख के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। पिछले कई सीजन में भी यह देखने को मिला था। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के फैंस से मुलाकात की। केकेआर द्वारा शेयर किया गया वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो
KING OF INDIAN CINEMA HAS ARRIVED...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
- SRK met all the KKR players ahead of the IPL 2025 💜 pic.twitter.com/8D9HapMJyZ
शाहरुख के अलावा दूसरे बड़े एक्टर भी पहुंचेंगे कोलकाता
शाहरुख खान ही नहीं बल्कि कोलकाता में सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। मालूम हो कि केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) मैच से पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है। इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और सिंगर हिस्सा लेने वाले हैं। साथ ही कई लाइव परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगी। हालांकि शाहरुख परफॉर्म करेंगे या नहीं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। उनके अलावा श्रद्धा कपूर, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, विक्की कौशल आएंगे। इसके अलावा पंजाब के सिंगर करण औजला भी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे।
मैच में केकेआर का पलड़ा भारी
अगर केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB)के बीच होने वाले मैच की बात करें तो दोनों टीमें जीत के साथ आईपीएल 2025 का अपना अभियान शुरू करना चाहेंगी। अगर दोनों के बीच पिछली भिड़ंत की बात करें तो दोनों ने 35 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने 21 मैच जीते हैं और आरसीबी ने 14 जीते हैं। पिछले 7 मैचों पर नजर डालें तो आरसीबी को सिर्फ एक बार जीत मिली है, जबकि सभी मैचों में केकेआर का दबदबा रहा है।
यह भी पढ़िए : KKR vs RCB: आज होगा IPL 2025 का पहला मैच, जानिए कहां-कैसे देख सकते हैं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
Tagged:
KKR VS RCB Rinku Singh shah rukh khan IPL 2025