आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चर्चाओं में बनी हुई है। क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि अगले सत्र के लिए टीम का कप्तान कौन होगा? नीलामी में KKR ने कई ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है जो इस भूमिका के लिए चुने जा सकते हैं। इस बीच एक खिलाड़ी ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर सनसनी मचा दी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा। बुढ़ापे में 186 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कप्तान बनने के लिए पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है।
KKR के 1.50 करोड़ी खिलाड़ी ने काटा भौकाल
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने कप्तान की तलाश में है। श्रेयस अय्यर को रिलीज कर देने के बाद फ्रेंचाइजी अब तक इस पद के लिए उम्मीदवार नहीं खोज पाई है। मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए खर्च कर वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह कप्तान बन सकते हैं। लेकिन अब कोलकाता के 1.50 करोड़ रुपये के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में धुआंधार बल्लेबाजी कर तहलका मचा दिया है। इस टूर्नामेंट में वह शानदार लय में नजर आए हैं।
186 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
11 दिसंबर को अलूर के कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई और विदर्भ के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए विदर्भ को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाने में कामयाब हुई।
इसके जवाब में मुंबई ने 19,2 ओवर में 226 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर छह विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान KKR के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों के दम पर 84 रन बनाए। उनकी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन की अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई। अपने इस प्रदर्शन बूते अजिंक्य रहाणे ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
6 पारियों में बना चुके हैं 300 से भी ज्यादा रन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के सात मुकाबलों की छह पारियों में अजिंक्य रहाणे 55.66 की औसत और 167.83 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले। आईपीएल 2025 से पहले 36 वर्षीय बल्लेबाज की तेये फ़ॉर्म KKR के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे। इसके बाद फिर उन्हें कोलकाता ने 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।
यह भी पढ़ें: KKR ने जिसे 75 लाख में खरीदा, उसने IPL 2025 से पहले दिया झटका, इस वजह से अचानक संन्यास का किया फैसला!
यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट की प्लेइंग-XI का ऐलान, सरफराज की एंट्री के साथ जुरेल की वापसी, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता