रहाणे नहीं ये खिलाड़ी बनेगा KKR का नया कप्तान, IPL 2025 से पहले पास की ये अग्निपरीक्षा, अब शाहरूख भी कमान देने को राजी

Published - 11 Dec 2024, 11:03 AM

KKR (3)

आईपीएल 2024 चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अगले सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर ली है। साउदी अरब में आयोजित दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने करोड़ रुपए खर्च कर कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। केकेआर ने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन अब एक खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर कप्तानी के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

यह खिलाड़ी बन सकता है KKR का कप्तान

IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने बढ़ाई KKR की टेंशन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से ही क्रिकेट प्रशंसक यह जानने को उत्सुक हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान किसे सौंपी जाएगी? नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कई ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया जो कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। लिहाजा, अब उसके पास इस जिम्मेदारी के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। जहां कुछ समय पहले तक अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को केकेआर के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, वहीं अब एक अन्य खिलाड़ी ने इस पद के लिए दावा पेश किया है।

अजिंक्य रहाणे को धोना पड़ेगा कप्तानी से हाथ!

भारत में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है। दमदार बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में भी वह टीम के लिए किफायती नजर आए। 11 दिसंबर को बैंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच यह मुकाबला खेला गया।

टॉस जीतकर कप्तान रजत पाटीदार ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद सौराष्ट्र टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए 7.67 की इकॉनमी से गेंदबाजी और 3 ओवर में दो विकेट झटकी।

बल्ले से दिखाया कमाल

वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाया। चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों में दो चौकों और दो ही छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। उनकी इस पारी के बूते मध्य प्रदेश ने 19.2 ओवर में 174 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफ़ाई कर लिया।

बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर सबसे महंगे बिकने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपए लुटाए। आईपीएल 2024 फाइनल मैच में भी उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया था। ऐसे में 29 वर्षीय ऑलराउंडर को अब केकेआर की कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सहवाग-सचिन के बेटे का डेब्यू

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने कर दी सारी हद, 1 दिन में मिली 3 शर्मनाक हार, एशिया कप में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम पीटकर ले गई खिताब

Tagged:

Venkatesh iyer kkr IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.