टीम इंडिया (Team India) के लिए 8 दिसंबर का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं. क्योंकि भारत को रविवार को 1 नहीं बल्कि 3 शर्मनाक हार स्वाद चखना पड़ा. भारत को पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिंक बॉल से दूसरे टेस्ट में 10 विकेटों से करारी हार मिली. मामला यहीं नहीं रूका. जूनियर टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका था. लेकिन भारतीय टीम ने भारतीय फैंस के सपनों का बंटाधार कर दिया और बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने एशिया कप के खिताबी मुकाबले में 59 रनों से धूल चटा दी. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) को एक और शर्मनाक हार का मुंह ताकना पड़ा.
अंडर-19 एशिया कप 2024 में Team India को मिली 59 रनों से हार
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 मैचों में मुंह की खाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के हार का सिलसिला जारी रहा। दुबई में भारत अंडर-19 टीम और बांग्लादेश अंडर-19 टीम के बीच एशिया कप 2025 ( Under-19s Asia Cup) का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में भारत को खराब प्रदर्शन के चलते 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया. बांग्लादेश की टीम दूसरी बार इस खिताब को जीतने में सफल रही है. पिछले साल बांग्लादेश ने फाइनल में UAE को हराने में कामयाब रही थी.
बांग्लादेशी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की निकली हवा
बांग्लादेश अंडर-19 टीम के गेंदबाजों की जितनी तारीफ की जाए उतना कम होगा. उन्होंने 198 के लो स्कोर पर भारत की विशाल बल्लेबाजी को सिर्फ 139 रनों पर ही रोक दिया. बदा दें कि भारत को जीत के लिए 300 गेंदों में 199 रनों की जरूरत थी. जिसे आसानी से चेज किया जा सकता था. लेकिन, मानों भारतीय बल्लेबाजों में होड़ लगी हो कि कौन पहले आउट होगा.
बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. कप्तान मोहम्मद अमान ने 65 गेंदों में सर्वाधिक 26 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. इस दौरान 6 बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. ऐसे में शर्मनाक हार मिलना तो तय था. इसी के साथ भारत का अंडर-19 टूर्नामेंट में एशिया कप में पहला टाइटल जीतने का सपना भी अधूरा रह गया. ये रविवार को टीम इंडिया (Team India) की तीसरी शर्मनाक हार थी.
8 दिसंबर के दिन भारत को मिली लगातार 3 हार
टीम इंडिया (Team India) कभी नहीं चाहेगी कि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन, जीत और हार क्रिकेट के दो पहलू हैं. जिससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है. ऐसा ही कुछ 8 दिसंबर को भारत के साथ हुआ. रविवार को 1 नहीं 3 हार झेलनी पड़ी. पहली हार भारत को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से मिली. दूसरी हार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे मैच में 122 रनों से मिली. वहीं तीसरी हार अंडर-19 एशिया कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ मिली.
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सहवाग-सचिन के बेटे का डेब्यू