OMG! आईपीएल के पिछले 10 सालो के इतिहास में सिर्फ रविन्द्र जडेजा और इरफान पठान ही बना सके है ये रिकॉर्ड, इन दोनों के आस-पास भी नहीं है कोई

Published - 20 Jan 2018, 12:48 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल}... यह वो नाम हैं, जिसे सुनते हैं, सभी के चहरे एकदम खिल उठते हैं, सभी के चहरो पर आईपीएल का नाम आते हैं एक बड़ी ही मुस्कान और चमक अपने आप ही आ जाती हैं. आईपीएल 11 का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं और अब बस इन्तजार हैं, तो पूरी फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का... यह बात किसी से भी छिपी नहीं हैं, कि आईपीएल को भारत देश के एक त्यौहार की तरह माना जाता हैं.

क्रिकेट के कई नामचीन जानकारों और प्रायोजकों ने तो इस टूर्नामेंट को भारत का त्यौहार भी घोषित कर दिया हैं. अब एक बार फिर से अप्रैल के माह में खेल का त्यौहार दस्तक देने वाला हैं. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको एक ऐसे अनूठे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको शायद ही ज्ञान हो...

वो रिकॉर्ड जिस पर मात्र दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिखा हैं

इस बात में कोई शक नहीं हैं, कि आईपीएल के हर मैच में एक से बढ़कर एक कीर्तिमान देखने को मिलते हैं. हर मैच में कोई ना कोई खिलाड़ी ऐतिहासिक पारी खेलकर या विकटों का अम्बार लगाकर रिकार्ड्स की झड़ी लगा देते हैं. आईपीएल में देशी खिलाड़ियों से लेकर विदेशी खिलाड़ियों तक के नाम ना जाने कितने ही बड़े बड़े रिकार्ड्स दर्ज हैं.

यह बात भी हम सभी बहुत ही अच्छे से जानते हैं, कि आईपीएल देशी खिलाड़ियों से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों का ज्यादा बोल बाला देखने को मिलता हैं. टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो हम भारतीय के खतों में कम और बाहर के खिलाड़ियों के खाते में ज्यादा हैं.

मगर इसी बीच हम आपके लिए एक ऐसा रिकॉर्ड तलाशकर लाये हैं, जो विदेशी खिलाड़ियों के अलावा देशी खिलाड़ियों में मात्र दो ही प्लेयर्स के नाम पर दर्ज हैं.

पठान और जडेजा

आईपीएल में पहले सत्र से लेकर आईपीएल 10 तक ना जाने अभी तक कितने ही भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अपने प्रदर्शन का जलवा बिखेर चुके हैं, लेकिन इस दौरान जो इरफ़ान पठान और रविन्द्र जडेजा ने किया वो अन्य कोई आज तक नहीं कर सका हैं.

दरअसल आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आईपीएल के अभी तक के इतिहास में इरफ़ान पठान और रविन्द्र जडेजा केवल ये दो ही ऐसे भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं, जिनके नाम पर 1000+ रन और 75+ विकेट दर्ज हैं.

इरफ़ान पठान अभी तक आईपीएल में किंग्स XI पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल में खेले 103 मैचों में वह 1139 रन और 80 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में इरफ़ान पठान के नाम एक अर्द्धशतक भी दर्ज हैं और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 60 रन का हैं.

वही बात अगर रविन्द्र जडेजा की करे, तो सर जडेजा अभी तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं और उनके नाम 136 मैचों में 1732 रन और 82 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल में जडेजा का सबसे बढ़िया स्कोर 48 और 16/5 का रहा हैं.

Tagged:

ravindra jadeja Irfan Pathan IPL-2018