5 युवा खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में किये प्रदर्शन का अब तक नहीं मिला कोई फल

Table of Contents
अगर हम आईपीएल की बात करे तो आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है और इसलिए इसे "इंडिया का त्यौहार" भी कहा जाता है. आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जो युवायों को सीखने के साथ-साथ आगे बढ़ने का मौका भी देता है.
जो आगे चलकर भारत के लिए खेलते है फिर जाये वो ऋषभ पंत हो या फिर हार्दिक पंड्या. भारत के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है क्योंकि वो अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलता है. लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो अच्छे प्रदर्शन के वाबजूद भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं.
आज हम जानेंगे की वो कौन से 5 खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे और क्या रहा उनके अबतक ब्लू जर्सी न पहनने का कारण.
1. सूर्यकुमार यादव
एक युवा खिलाड़ी होने के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव एक दाहिने हाथ के आक्रामक बल्लेबाज है, जो बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वो मुंबई इंडियंस से 2011 में जुड़े और उन्हें जब कभी टीम के लिए खेलने का मौका मिला वो हर बार उसपर खरे उतरे और टीम को आगे ले जाने में उनका बड़ा योगदान रहा है.
वहीं उनके करियर की बात करे तो उन्होंने 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेला उसके बाद उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीद लिया था फिर 2014 से लेकर 2017 तक उन्होंने कोलकाता के लिए खेला लेकिन 2018 में वो एक बार फिर मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गये.
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 85 मैच खेले जिनमें उन्होंने 28.07 की औसत से 1544 रन बनाये हैं. इनके टी20 स्ट्राइक रेट 131.63 का हैं, वहीं इनके नाम आईपीएल के 7 शानदार अर्द्धशतक शामिल हैं.
2. ईशान किशन
महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों का अपना आदर्श मानने वाले ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करे तो अभी तक शानदार रहा है लेकिन उसके वाबजूद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में इन्होंने साल 2016 में गुजरात लॉयन्स के लिए शुरुआत की थी और 2017 तक इसी टीम के लिए खेले थे लेकिन इनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में इन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में इन्होंने महज 17 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया था.
ईशान किशन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने महज 37 मैच में 695 रन बनाये, जिन्हें छक्के-चौके लगाने का उस्ताद भी कहा जाता हैं जिनका औसत 21.06 रहा. वहीं अगर इनके स्ट्राइक रेट की बात करे तो 130.89 के साथ इनके नाम 3 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
3. श्रेयश गोपाल
श्रेयस गोपाल 2019 के आईपीएल में 14वें मैच के दौरान घातक बॉलिंग की और ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे. श्रेयस को पहली बार मुंबई इंडियंस ने साल 2014 में हुए ऑक्शन में 10 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था. 2018 में राजस्थान ने श्रेयस को 20 लाख रुपए में खरीदा था. बचपन में क्रिकेट खेलने के चक्कर में वे कई बार स्कूल से क्लासेज बंक कर देते थे.
बतौर स्पिनर, अनिल कुंबले मेरे रोल मॉडल रहे हैं. बचपन में उनके एक्शन को कॉपी करने की कोशिश करता हूँ. लोग कहते हैं कि मैं अब भी उनकी तरह बॉलिंग करता हूं लेकिन मौजूदा वक्त में जैसे बॉलिंग करता हूं वह नेचुरल ज्यादा है और कॉपी कम.
मुंबई इंडियंस के कोच रहते हुए कुंबले सर से बहुत कुछ सीखने को मिला है जिसे लंबे वक्त तक संजो तक रखूंगा. श्रेयस गोपाल ने 31 मैच खेले हैं जिनमें 19.37 के औसत से उन्होंने 38 विकेट झटके हैं. वहीं स्ट्राइक रेट 15.5 रहा हैं.
4.नितीश राणा
नितीश राणा एक और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जिन्हें बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता हैं और आईपीएल में टॉप आर्डर बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं. ये 2015 से 2017 तक इंडियन प्रीमियर लीग में मुम्बई इंडियन्स फ्रेंचाइज के लिए खेले थे जबकि 2019 इंडियन प्रीमियर लीग में ये कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले.
राणा तेजी से रन बनाने के साथ-साथ कठिन परिस्थिति में पारी को सवांरने में माहिर हैं. राणा ने आईपीएल में खेले 46 मैचों में 28.55 की औसत और 134.62 की स्ट्राइक रेट से 1085 रन बनाये हैं साथ ही अपने नाम 7 विकेट भी चटकाये हैं इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगायें हैं.
5. हर्षल पटेल
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षल पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस खिलाड़ी ने पिछले एक साल में अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. हर्षल पटेल गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम के लिए प्रभावी नजर आते हैं. घरेलू क्रिकेट में वो लगातार बेहतर कर रहे हैं.
हर्षल पटेल ने अब तक आईपीएल में 43 मैच खेले हैं. जिसमें बल्ले से उन्होंने 9.73 के औसत से 107 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 155.07 का रहा है. गेंद के साथ उन्होंने 28.26 के औसत से 43 विकेट हासिल किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.72 की रही है.
पटेल लगातार आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं. उसके बाद भी उन्हें लगातार नजरअंदाज कर दिया गया है. अभी तक भारतीय टीम के चयनकर्ता इस खिलाड़ी को मौका देने के मूड में नहीं नजर आ रहे हैं. हालाँकि इस बार के आईपीएल में सबकी नजरें उनपर टिकी होंगी.
Tagged:
ईशान किशन आईपीएल सूर्यकुमार यादव नितीश राणा