मैक्सवेल या स्मिथ नहीं बल्कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2021 का बन सकता ये सबसे महंगा खिलाड़ी
Published - 13 Feb 2021, 04:13 PM

Table of Contents
आईपीएल 2021 की शुरूआत होने वाली है, लेकिन उससे पहले इस टूर्नामेंट को लेकर एक के बाद एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल इस साल कुल 1114 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था, लेकिन अब जो फाइनल लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुल 292 प्लेयर्स को नीलामी में जगह मिली है.
18 फरवरी को नीलामी में क्रिस मॉरिस पर टिकी होंगी लोगों की निगाहें
18 फरवरी को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, और कौन से खिलाड़ी कितना महंगा बिकेगा, इस लेकर अभी से ही कयास लगाए जाने लगे हैं. इस रिपोर्ट में हम आरसीबी से 14वें सीजन के लिए रिलीज किए गए क्रिस मॉरिस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो काफी महंगे खिलाड़ी इस लीग के साबित हो सकते हैं.
इस साल की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी की लिस्ट में डाल दिया है. जिसमें साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर क्रिकेटर क्रिस मॉरिस का भी नाम शामिल है. हालांकि उन्हें आरसीबी ने किस आधार पर टीम से मुक्त किया था, ये फैसला समझ से परे था.
आईपीएल 2021 की नीलामी में महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं क्रिस मॉरिस
फिलहाल मॉरिस के पिछले सीजन रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, उन्हें कुल मुकाबलों में खेलने का मौका टीम ने दिया था, जिसमें 6.63 की इकॉनामी रन रेट से उन्होंने रन लुटाए थे. हालांकि गेंदबाजी करते हुए क्रिस मॉरिस ने 11 विकेट भी चटकाए थे.
2013 से आईपीएल टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले क्रिस मॉरिस का अच्छा प्रदर्शन रहा है, पहली बार इस टूर्नामेंट में 10 करोड़ रूपये में खरीदे गए थे. लेकिन टीम से रिलीज होने के बाद उन पर टीमें अच्छी खासी बोली लगा सकता हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, इस साल के 14वें सीजन में वो सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
आईपीएल में पिछले साल स्मिथ और मैक्सवेल का ऐसा रहा प्रदर्शन
क्रिस मॉरिस अलावा बात करें ग्लेन मैक्सवेल की तो इस लीग में उन्होंने भी काफी अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन इस साल उन्हें किंग्स 11 पंजाब ने रिलीज कर दिया है. इसके पीछे की बड़ी वजह बीते साल उनका खराब प्रदर्शन रहा था. ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त ऑलराउंडर के बल्ले से 13वें सीजन में 13 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 108 रन निकले थे, जबकि उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे.
आईपीएल में साल 2020 में राजस्थान टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ को भी इस साल फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. 13वें सीजन में स्मिथ ने 14 मैच में बेहद खराब 25.91 की औसत से बल्लेबाजी की थी, इस सीजन में 14 मुकाबले में उन्होंने कुल 311 रन बनाए थे. लेकिन इस साल की नीलामी में उनके ज्यादा महंगे बिकने की उम्मीद नहीं है.