आईपीएल 2021 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने पर्स खोलकर करोड़ों की बोलियां लगाते हुए खिलाड़ियों पर बोली लगाई। इस ऑक्शन में 145.30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और 59 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। सभी फ्रेंचाइजियों ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम को मजबूत करते हुए ऑक्शन में खरीददारी की।
अब आईपीएल के आगामी सीजन में सभी टीमें एक - दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हो चुकी हैं। एकमात्र राजस्थान रॉयल्स के पास 24 खिलाड़ी हैं और बाकी सभी स्क्वाड में 25 खिलाड़ी हैं।
अब ऑक्शन के बाद जानते हैं कि कौन सी टीम सबसे अधिक मजबूत है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको 8 फ्रेंचाइजियों में से कौन सी फ्रेंचाइजी सबसे अधिक मजबूत स्थिति में है।
ऑक्शन के बाद कौन सी फ्रेंचाइजी है सबस मजबूत
8- चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2020 के एक खराब सीजन के बाद अब आईपीएल के आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में से 6 खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी की जो कमी पिछले सीजन सबसे बड़ी कमी थी, वह ये थी कि टीम के खिलाड़ी कंसिस्टेंट नहीं थे।
जी हां, सीएसके जैसी मजबूत टीम को विपक्षी टीमों के सामने जिस तरह संघर्ष करते देखा, उसे देखकर यकीनन फैंस को काफी तकलीफ हुई। लेकिन अब यदि आप ऑक्शन के बाद की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर देखेंगे तो फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को बेहतर बनाने का प्रयास किया है।
स्पिन डिपार्टमेंट अब पहले से अधिक मजबूत दिख रहा है, तो वहीं रॉबिन उथप्पा जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज और साथ ही चेतेश्वर पुजारा को लिया है। वहीं बल्लेबाजी इकाई की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले सुरेश रैना की भी टीम में वापसी हो गई है। मगर फिर भी यदि टीम को ऑलओवर देखा जाए, तो सभी फ्रेंचाइजियों की तुलना में टीम कमजोर है।
एक बार फिर टीम में आपको अनुभवी खिलाड़ी तो दिखेंगे, लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो लंबे वक्त बाद मैदान पर उतरेंगे। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है।
ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, सैम कुरेन, मोईन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, रॉबिन उथप्पा, हरिशंकर रेड्डू, भगत वर्मा, हर्ष निशांत।
7 . राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल-13 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब राजस्थान रॉयल्स एक नई टीम और एक नए कप्तान के साथ आगामी सीजन के लिए तैयार है। आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान टीम ने कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदकर अपने साथ जोड़ा। इस दौरान टीम ने सबसे अधिक पैसे ऑलराउंडर क्रिस मोरिस पर खर्च कर डालें।
टीम ने मोरिस को 16.25 करोड़ में खरीदा, हालांकि टीम को उनके ऊपर शायद इतने पैसे खर्च नहीं करने चाहिए थे। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि मोरिस अधिकांश चोटिल रहते हैं और ऐसे में उनके ऊपर 16 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च करना फेसे का सौदा नहीं रहा।
हालांकि टीम ने मोरिस के साथ-साथ शिवम दुबे को अपने साथ जोड़ा जोकि एक बढ़िया फैसला रहा। मौजूदा समय में टीम की सबसे बड़ी कमजोरी तेज गेंदबाजी में एक भी बड़ा भारतीय नाम ना होना हो सकता है। साथ ही संजू सैमसन के पास भी कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है।
संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्यूर् टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस मोरिस, शिवम दूबे, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करिश्मा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह.
6 . कोलकाता नाइट राइडर्स
बात अगर आईपीएल की सबसे ग्लैमरस टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की करे, तो पिछले सीजन टीम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम प्लेऑफ का टिकट भी नहीं कटा सकी थी, लेकिन इस बार टीम आगामी सीजन के लिए तैयार है।
मिनी ऑक्शन के दौरान कोलकाता ने आठ खिलाड़ियों को खरीदकर अपने साथ जोड़ा। इन आठ खिलाड़ियों में टीम ने सबसे ज्यादा पैसे हरभजन सिंह पर दो करोड़ खर्च किए। टीम को ऑक्शन में एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज के ऊपर जाने चाहिए था, जो शुभमन गिल का साथ निभा सके, लेकिन टीम ने वहां एक बार फिर से चूक कर दी।
हालांकि, टीम ने हरभजन सिंह को अपने साथ जोड़ स्पिन डिपार्टमेंट को और अधिक मजबूत बना लिया है। अब टीम के पास सुनील नारायण, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ हरभजन का नाम भी जुड़ गया है।
शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, लोकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, सिद्ध कृष्ण, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, निखिल नाइक, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोरा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी.
5 . सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। हैदराबाद के पास पिछले सीजन में फिनिशर की कमी दिखी थी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज तो टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे थे, लेकिन निचले क्रम पर कोई तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे नहीं बढ़ा पा रहा था।
इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने सिर्फ तीन ही खिलाड़ी खरीदे, जिसमें मुजीब उर रहमान, केदार जाधव और जगदीश सुचित का नाम शामिल है। जाधव टीम के मध्य क्रम को अनुभव प्रदान कर सकते हैं। तो वहीं राशिद खान के साथ मिलकर मुजीब टीम के लिए विकेट चटका सकते हैं। कुल मिलाकर स्क्वाड एनालिसिस के हिसाब से ये फ्रेंचाइजी पांचवें स्थान पर आती है।
केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शहबाज नदीम, राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कॉल। जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान।
4 . पंजाब किंग्स
आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की कप्तानी भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के हाथ में सौंपी गई। भले ही टीम प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे मुश्किल मैच जीते, जिसने फैंस को खुश कर दिया।
पंजाब की टीम आईपीएल 2020 में जिस समस्या से जूंझती नजर आई थी वह है मध्य क्रम। जी हां, पिछले सीजन टीम सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पा रही थी। ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू के साथ उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने शाहरुख खान जैसे विस्फोटक ऑलराउंडर को बड़ी रकम देकर खरीदा, जिससे अब उनकी टीम में फिनिशर की समस्या सुलझ गई।
हालांकि उन्होंने झे रिचर्ड्सन, रिले मेरेडिथ जैसे महंगे विदेशी पेसर्स को खरीदकर टीम में शामिल किया है, जो मोहम्मद शमी के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिहं, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मयंक अग्रवाल, रवि विशनोई, प्रभसिमरन, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, दर्शन नालकंडे, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार, झे रिचर्डसन, शाहरुख खान, डेविड मलान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।
3 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बात अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो पिछले सत्र में टीम कोई ट्रॉफी जीतने का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन टीम ने प्लेऑफ सहित अंत के लगातार पांच हार फैंस को खासा निराश किया। इस बार टीम ने मिनी ऑक्शन के दौरान कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा है।
इन आठ खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का रहा। मैक्सवेल को टीम ने सभी को हैरानी में डालते हुए 14.25 करोड़ में खरीदा। हालांकि, टीम का ये फैसला गलत साबित हो सकता है क्योंकि मौजूदा समय में उनकी फॉर्म बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, साथ ही आईपीएल में भी पिछले दो से तीन सत्रों से उनका बल्ला एकदम शांत ही नजर आ रह है।
टीम ने डेथ ओवर की परेशानी को दूर करने के लिए काइल जेमीसन को खरीद एक अच्छा सौदा जरुर किया है, जबकि ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन भी टीम के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं।
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, एडम जंपा,ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डेनियल क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई।
2 - दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2021 ऑक्शन के बाद जो फ्रेंचाइजी सबसे मजबूत दिख रही है उस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का नाम दूसरे नंबर पर आना तय है। दरअसल, आईपीएल 2020 में इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक मजबूत पक्ष है, जो आगामी आईपीएल सीजन में एक बार फिर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी। दिल्ली को युवाओं की टीम माना जाता है, इसलिए फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में स्टीव स्मिथ जैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को खरीदते हुए 8 खिलाड़ियों को खरीदा। वहीं टीम ने उमेश यादव को खरीदा, जो उनकी टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देते नजर आएंगे।
रिटेन खिलाड़ी: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स।
1- मुंबई इंडियंस
ऑक्शन से पहले की बात हो या ऑक्शन के बाद की, जो टीम हमेशा आईपीएल में सबसे मजबूत दिखती है वह है मुंबई इंडियंस। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल में पांच ट्रॉफी जीती है। देखा जाए तो मुंबई की टीम में आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले किसी भी क्षेत्र में कमी नहीं थी।
मगर ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने पीयूष चावला के रूप में एक अनुभवी स्पिनर को खरीदकर टीम में शामिल किया। दरअसल, मुंबई के पास क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव के रूप में स्पिनर्स थे। लेकिन अब टीम के पास सभी क्षेत्रों में विस्फोटक खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभव भी है।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस अपने छठवें आईपीएल खिताब को जीतने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी।
रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, क्रिस लिन, मोहसिन खान और अनमोलप्रीत सिंह, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युधवीर कृक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर।