साउथ अफ्रीका के भारत आते ही टीम इंडिया के साथ हो जाता है कुछ ऐसा अब तक हो रही जगहंसाई

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को अब अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय

author-image
Aditya Tiwari
New Update

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को अब अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जायेगा. भारत का अपने घरेलु मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.

अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को टी20 में हरा नहीं पाई है भारत

publive-image

अब तक भारतीय टीम ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को एक भी टी20 मैच नहीं हराया है. इन दोनों टीमो के बीच अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें से एक मैच ड्रा जबकि 2 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. अब तक भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमो के बीच मात्र एक टी20 सीरीज ही खेली गयी है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम में अच्छे टी20 खिलाड़ी हमेशा मौजूद रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में उतने मजबूत कभी नहीं नजर आयें. हालाँकि हमने टी20 विश्व कप भी जीता है. हालाँकि मौजूदा भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है.

धर्मशाला में ही जीता था दक्षिण अफ्रीका ने टी20 मैच 

publive-image

इन दोनों टीमो के बीच पहला टी20 मुकाबला भारतीय जमीं पर धर्मशाला में ही खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक के बदौलत पहली पारी में 199 रन बनाये. उसके बाद भी भारत ये मैच 2 गेंद पहले ही हार गया था. दुसरे मैच कटक में खेला गया था.

जहाँ पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 रन बनाये थे. अफ्रीका की पारी के दौरान भारतीय फैंस ने स्टैंड में काफी उपद्रव किया और मैदान में भी बोतल भी फेंके थे. लेकिन अंत में अफ्रीका ने इसे 6 विकेट से जीत लिया था. आखिरी मैच बारिश के भेटं चढ़ गया था.

ओवरआल रिकॉर्ड में भारतीय टीम है आगे 

publive-image

भारत और अफ्रीका के बीच अभी तक 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. भारतीय टीम को उस मैच में जीत मिली थी. दोनों टीमों के बीच अभी हुए 14 मैचों में भारत ने 8 वहीं अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम