IND vs SA: पहला टी-20: धर्मशाला में बन सकते है यह 9 बड़े रिकार्ड्स, विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास रहेंगा इतिहास रचने का मौका

वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार, 15 सितम्बर से तीन ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएंगा. इस मुकाबलें के साथ टीम इंडिया घरेलू स्तर की शुरुआत भी करेगी. आज हम आपको इस लेख के जरिये उन चुनिंदा रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है, जो दोनों टीमों के खिलाड़ी पहले मैच में बना सकते है.

आइये डालते है, एक नजर इस मैच में बनने वाले कुछ अहम रिकार्ड्स पर :


IND vs SA: पहला टी-20: धर्मशाला में बन सकते है यह 9 बड़े रिकार्ड्स, विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास रहेंगा इतिहास रचने का मौका

1 . विराट कोहली (194) सिर्फ छह छक्के लगाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली दुनिया के 24वें और देश के सातवें खिलाड़ी होगे.

2 . उपकप्तान रोहित शर्मा (341) दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अगर पहले ट्वेंटी 20 मैच में 9 छक्के लगाने में कामयाब हुए तो टी20 क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे कर लेंगे. यह विशेष कीर्तिमान स्थापित करने वाले रोहित विश्व के दसवें और भारत के पहले खिलाड़ी होगे.

3 . शिखर धवन (6956) धर्मशाला में मात्र 44 रन बनाने के साथ टी-20 प्रारूप में अपने 7 हजार रनों के आंकड़े को पूरा कर लेंगे.

IND vs SA: पहला टी-20: धर्मशाला में बन सकते है यह 9 बड़े रिकार्ड्स, विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास रहेंगा इतिहास रचने का मौका

4 . डेविड मिलर ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट में 49 कैच पकड़े है. धर्मशाला मैच में अगर वह एक कैच पकड़ने में सफल रहे, तो इस प्रारूप में अपने 50 कैच पूरे कर लेंगे.

5 . क्विंटन डी कॉक को टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का कप्तान बनाया गया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले वह 11वें खिलाड़ी होगे.

6 . क्विंटन डी कॉक (4936) भारत के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में मात्र 64 रन बनाने के साथ ही ओवर ऑल टी-20 क्रिकेट में अपने पांच हजार रन पूरे कर लेंगे.

भारत

7 . युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अभी तक ओवर ऑल टी-20 क्रिकेट में कुल 94 विकेट हासिल किये है. धर्मशाला में अगर वह 6 विकेट लेने में सफल रहे, तो टी-20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे.

8 . क्विंटन डी कॉक (887) धर्मशाला में 113 रन बनाने के साथ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लेंगे. दक्षिण अफ्रीका के लोए यह उपलब्धि हासिल करने वाले क्विंटन डी कॉक छठे खिलाड़ी होगे.

9 . केएल राहुल को अगर पहले टी-20 मैच में खेलने का मौका मिला और वह 101 रन बनाने में कामयाब हो गये, तो टी-20I में अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे. यह कीर्तिमान बनाने वाले वह देश के सातवें खिलाड़ी बनेगे.

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...