हार्दिक पांड्या ने की दक्षिण अफ्रीका पर कहर बरपाने की पूरी तैयारी, नेट्स पर तूफानी बल्लेबाजी की वीडियो हुई वायरल
Published - 11 Sep 2019, 10:13 AM

Table of Contents
अपनी बल्लेबाजी के दम पर सामने वाले को घायल कर देने वाले हार्दिय पांड्या को आप तो जानते ही होगें, पर उनकी बल्लेबाजी को भी धता बता रहे हैं उनके भाई कृणाल पांड्या, जो अपने भाई के साथ बल्लेबाजी की ऐसी प्रैक्टिस कर रहे हैं कि सामने वाले की बोलती ही बंद हो जाए। इस प्रैक्टिस का वीडियों उन्होंने अभी हाल में शेयर किया,जिसमें वो हेलीकाप्टर शॉट, चौके और छक्के जड़ते हुए दिख रहे है।
हार्दिंक ने अपना प्रैक्टिस वीडियो किया शेयर
हालांकि आपकों पता है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 15 सिंतबर से शुरु होने वाले हैं, जिसके अंतर्गत टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का मैच होगा। जिसके तैयारी अभी भले ही कोई खिलाड़ी न कर रहा हो, लेकिन भारतीय टीम के दो ऐसे खिलाड़ी जो इस मैच की तैयारी में दिन- रात एक कर रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं हार्दिंक पांड्या की और उनके भाई कृणाल पांड्या की जिन्होंने अभी हाल ही मैं अपना एक वीडियो अपने ट्वीटर अकांउट में शेयर, जिसमें वह अपने विरोधियों को सदमें डालने वाले शॉट लगा रहे हैं। इस वीडियों में वह चौके-छक्के जड़ते हुए दिख रहे हैं और साथ ही में वह माही का फेवरेट शॉट हैलीकॉप्टर शॉट्स भी लगाते हुए दिख रहे हैं।
पहला मैच हिमाचल की सुकून भरी वादियों के बीच खेला जाए
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मैदान धर्मशाला में खेला जाएगा। जो अपनी खूबसूरती के लिए तो जाना जाता है साथ ही मैं वह चौके-छक्के की बरसात करने के लिए भी जाना जाता है। जिसकी जबरदस्त तैयारी करते हुए पांड्या बंधु इस वीडियों में नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1171681151242534912?
2019 के वर्ल्ड कप के पहली बार खेलते नजर आएंगे पांड्या
हालांकि आपकों बता दे कि वर्ल्ड कप 2019 में दिल तोड़ देने वाली हार मिलने के बाद हार्दिक पांड्या पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच में खेलते नजर आने वाले हैं। वहीं अगर बात उनके भाई कृणाल पांड्या की करे तो वेस्टइंडीज के हुए मैच टी 20 मैच में वह टीम का हिस्सा थे। जिसमें उन्होंने टीम को जीत हासिल करवाई थी, जिसके साथ ही वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की सीरीज में कृणाल पांड्या ने इतना जबरजस्त खेल का प्रदर्शन किया था कि कृणाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया था।
छोटे से क्रिकेट करियर में किया है बड़ा नाम
हालांकि आपकों बता दे कि साल 2018 में भारत के लिए टी20 टीम में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर कृणाल पांड्या लगातार टीम के साथ बने हुए हैं। अब तक 14 मैच खेल चुके कृणाल पांड्या भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर बने हुए हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि पांड्या ने इस मौके को दोनों हाथों से अपने पाले में किया है।
Tagged:
हार्दिक पांड्या