IND vs NEP: पाकिस्तान के बाद भारत-नेपाल मैच में भी मौसम हुआ बेईमान, बारिश की वजह से सिर्फ इतने ओवर का होगा मुकाबला

Published - 03 Sep 2023, 10:40 AM

ind vs nep India and Nepal match may be canceled due to rain in asia cup 2023

IND vs NEP: एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को पेल्लेकेले में खेला जाएगा. टॉप-4 जगह बनाने के लिए के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. नेपाल की टीम को पाकिस्तान के हाथों हार सामना करना पड़ा था. जबकि बारिश की वजह से पाकिस्तान और भारत का मुकाबला रद्द हो गया था. ऐसे में दोनों टीम इस मुकाबले को जीतकर आगे का रास्ता तय करना चाहेंगी. लेकिन मौसम को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. ऐसे में सोमवार को कैंडी में पिच और मौसम का मिजाज बेईमान होने वाला है? जिसकी वजह से ओवर में कटौती देखने को मिल सकती है. क्या है इससे जुड़ा गणित आइये जानते हैं.

IND vs NEP मैच में बारिश बनी ग्रहण

IND vs NEP 2023 Weather Report

भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को पेल्लेकेले में मैच होने जा रहा है. जहां का खराब वैदर रिपोर्ट फैंस को तोड़ा विचलित कर सकती है. जी हां, भारत-पाक मैच रदद होने के हाद इस मैदान सेबुरी खबर सामने आ रही है कि यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. बता दें सोमवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) पर बादलों का साया रहेगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 80 फीसद बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. तापमान अधिकतम 27 सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 22 सेल्सियस तक रहेगा. जबकि हवाएं 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. फिलहाल मौसम की अपडेट को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत-पाकिस्तान जैसे ही इस मैच का भी हाल होने वाला है. ऐसे में हो सकता है कि बारिश की स्थिति को देखते हुए ओवर में कटौती 20-20 ओवर का मैच कराया जा सकता है. लेकिन अगर बारिश लगातार होती है तो ये मुकाबला भी रद्द हो सकता है.

बल्लेबाज और गेंदबाजों को पिच से मिलेगी मदद

pallekele international cricket stadium pallekele

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) पर गेंजबाजों और बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल है. शुरुआत में पिच सपाट होती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह धीमी हो जाती है और स्पिनरों को मदद मिलना शुरु हो जाती है. पहली पारी में औसत 247 रहा है. जबकि दूसरी पारी में 314 रनों का स्कोर चेंज किया जा चुका है. ऐसे में टॉस काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग करना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें: जिसे रवि शास्त्री ने बताया नकारा, उसी ने पाकिस्तान की कर दी तुड़ाई, 82 रनों की पारी खेल दिग्गज के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

Tagged:

Rohit Sharma asia cup 2023 IND vs NEP