आईसीसी के इस ट्वीट पर भड़के पाकिस्तानी फैंस, भारत को सुनाई खरी-खोटी

Published - 28 Jan 2021, 01:34 PM

खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर कब, कौन और किस वजह से ट्रोल हो जाए इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। अब ऐसा ही कुछ इंटर नेशनल क्रिकेट बोर्ड के साथ हुआ। जब आईसीसी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को लेकर एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया, जो पाकिस्तान फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया और वह आईसीसी को तो ट्रोल कर ही रहे हैं, साथ ही साथ उन्होंने भारत को भी ट्रोल करना शुरु कर दिया।

आईसीसी ने किया पोस्ट

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम, पाकिस्तान दौरे पर है। जहां, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच करांची इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहली पारी में प्रोटियाज की टीम 220 पर ही सिमट गई, तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 378 रनों की मजबूत पारी खेली। इस दौरान हसन अली 33 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए, तो आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडिल पर मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट शेयर किया।

इसमें आईसीसी ने दो पहलू दिखाए, पहली फोटो में हसन अली जबरदस्त शॉट खेलते दिख रहे हैं, लेकिन दूसरी ही फोटो में वो उसी शॉट पर बोल्ड हो रहे हैं। साथ ही आईसीसी ने कैप्शन में लिखा- 'आपकी प्रोफाइल फोटो और पूरी फोटो।'

आईसीसी का ये मजाक पाकिस्तानी फैंस को पंसद नहीं आया। इसके बाद तो उन्होंने आईसीसी की तो ट्रोलिंग शुरु की ही, साथ ही साथ वह भारत को भी ट्रोल करते नजर आए।

कुछ इस तरह आपस में भिड़े भारत-पाकिस्तान के फैंस

Tagged:

आईसीसी भारत हसन अली