ICC Ranking के शीर्ष स्थान पर पहुंचना किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती हैं। अगर मौजूदा एकदिवसीय ICC Ranking की बात करें तो बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बाबर आज़म मौजूद हैं, गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर में शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं।
मौजूदा एकदिवसीय रैंकिंग मे हिसाब से नंबर 1 पर काबिज बाबर आज़म के 848 रेटिंग पॉइंट्स हैं । अगर हम एकदिवसीय क्रिकेट के बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 6 सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वालों खिलाड़ी की बात करें तो सबके 900 से अधिक रेटिंग पॉइंट्स हैं। हम आज के इस लेख में आपको एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले 6 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं।
ICC ODI Ranking में वनडे में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले 6 बल्लेबाज :
6. विराट कोहली - 911
इस लिस्ट में छठे स्थान पर मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली मौजूद हैं। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में ICC ODI Ranking में सर्वश्रेष्ठ 911 रेटिंग हासिल किये थे। उन्होंने जुलाई 2018 के दौरान वनडे रैंकिंग में 911 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किये थे । आपको बता दूँ विराट कोहली साल 2017 के बाद से उन्होंने हर साल का अंत ICC Ranking में बतौर शीर्ष बल्लेबाज के रूप में किया हैं।
मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2008 में भारतीय वनडे टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ़ डेब्यू किया था। उसके बाद से अभी तक विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए कुल 254 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 59.07 की शानदार औसत से 12169 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर में 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं।
5. डीन जोन्स- 918
ICC ODI Ranking में एकदिवसीय फॉर्मेट में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डीन जोन्स मौजूद हैं। डीन जोन्स ने अपने वनडे करियर में सर्वाधिक 918 रेटिंग हासिल किया हैं। उन्होंने साल 1991 के दौरान वनडे में 918 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किया था।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का आगाज साल 1984 में किया था। उन्होंने अपने 10 साल के लंबे एकदिवसीय करियर में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कुल 164 वनडे मैच खेला जिसमें उन्होंने 44.61 की औसत से 6068 रन बनाए। उन्होंने अपनी वनडे करियर में 7 शतक और 46 अर्धशतक भी लगाए।
4. डेविड गॉवर- 919
ICC ODI Ranking में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी डेविड गॉवर मौजूद हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में सर्वाधिक 919 रेटिंग पॉइंट अर्जित किया था, उन्होंने साल 1983 में ये रेटिंग ICC ODI Ranking में हासिल किया था।
डेविड गॉवर ने इंग्लैंड के लिए साल 1978 में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 13 साल के करियर में 114 एकदिवसीय मैच खेलें जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 3170 रन बनाए। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 7 शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे।
3. ग्रेग चैपल- 921
ICC ODI Ranking में बल्लेबाजों में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ग्रेग चैपल मौजूद हैं। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में सर्वाधिक 921 बल्लेबाजी रेटिंग हासिल किया था। उन्होंने फरवरी 1981 के दौरान 921 बल्लेबाजी रेटिंग हासिल किया था।
दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज का वनडे करियर उतना लंबा नहीं था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 74 वनडे मैच ही खेला था जिसमें उन्होंने 40.18 की औसत से 2331 रन बनाए । ग्रेग चैपल ने अपने एकदिवसीय करियर में 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाए थे।
2. जहीर अब्बास- 931
ICC ODI Ranking के बल्लेबाजों में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जहीर अब्बास मौजूद हैं। जहीर अब्बास ने अपने एकदिवसीय करियर में सर्वाधिक 931 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किया था । साल 1983 में उन्होंने 931 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किया था।
जहीर अब्बास ने साल 1974 में पाकिस्तान टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 62 मैच खेलें, जिसमें उन्होंने 47.62 की औसत से 2572 रन बनाए थे। उन्होंने अपने वनडे में 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए थे।
1. विव रिचर्ड्स- 935
ICC ODI Ranking के बल्लेबाजों में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स हैं। वेस्टइंडीज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने वनडे करियर में सर्वाधिक 935 रेटिंग हासिल किया था जो वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वाधिक हैं। साल 1985 के दौरान विव रिचर्ड्स 935 बल्लेबाजी रेटिंग हासिल किया था।
पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने साल 1975 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे डेब्यू किया था । उन्होंने अपने वनडे करियर में 187 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 47 की औसत से 6721 रन बनाए। विव रिचर्ड्स ने अपने एकदिवसीय करियर में 11 शतक और 45 अर्धशतक बनाए।