Mirabai Chanu

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के लिए पहला पदक जीता है। उन्होंने वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम वर्ग में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। एथलीट के लिए बधाईयों का तांता लग गया और अब इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है।

विराट कोहली ने दी Mirabai Chanu को बधाई

भारतीय स्टार वेटलिफ्टर Mirabai Chanu ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतकर अपने देश का नाम रौशन किया है। इसके बाद से हर कोई इस एथलीट के जज्बे और मेहनत को सलाम करता नजर आ रहा है। मणिपुर की एथलीट को अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी बधाई दी है। इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में कहा,

”सारे देश की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठा लिया, उन उम्मीदों को जीत में बदलने का हुनर खूब पता है मीराबाई चानू को। हमारे भारतीय एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक में देखिए।”

तमाम हस्तियां दे चुकी हैं बधाई

Mirabai Chanu

जब मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीता, तो मानो दुनियाभर में भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। फैंस ने तो एथलीट को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। साथ ही साथ तमाम क्रिकेटर्स, एक्टर्स, राजनेताओं सहित तमाम बड़ी हस्तियों ने Mirabai Chanu को पदक जीतने के लिए बधाई दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसी तमाम हस्तियां शुमार रही। वहीं मीराबाई चानू ने पिज्जा खाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद डोमिनोज ने उन्हें लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने की घोषणा की। हालांकि अब तक भारत टोक्यो में एक ही मेडल जीत सका है, लेकिन अभी सफर काफी लंबा है और भारत के कई एथलीटों से मेडल जीतने की उम्मीद है।