IPL 2025 में 17 करोड़ी खिलाड़ी से पानी पिलवाएंगे हार्दिक पंड्या, पूरे सीजन में प्लेइंग XI में जगह बनाने को जाएगा तरस

आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस और उनके नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उनकी अगुवाई में टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने में नाकाम रही, जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ipl 2025

आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस और उनके नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उनकी अगुवाई में टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने में नाकाम रही, जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके बाद आईपीएल 2025 में उनका लक्ष्य मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाकर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देने का होगा। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 17 करोड़ के खिलाड़ी को पूरे सीजन नजरअंदाज कर सकते हैं। 

हार्दिक पंड्या कर सकते हैं इस 17 करोड़ी खिलाड़ी को नजरअंदाज 

Hardik Pandya की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का हुआ था बुरा हाल 
IPL 2025 में 17 करोड़ी खिलाड़ी से पानी पिलवाएंगे हार्दिक पंड्या, पूरे सीजन प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए पड़ेंगे लाले

 आईपीएल 2025 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। रिपोर्ट्स के माने तो मार्च में भारतीय टी20 लीग का आगाज होगा, जबकि फाइनल मुकाबला मई में खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इस बीच मुंबई इंडियंस के 16.35 करोड़ रुपये के खिलाड़ी के लिए कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) उन्हें पूरे सीजन नजरअंदाज कर सकते हैं। इस क्रिकेटर का हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। रन बनाने के लिए इस बल्लेबाज को खूब संघर्ष करना पड़ा है। 

हालिया प्रदर्शन रहा है शर्मनाक 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। टी20 क्रिकेट में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है। इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा। वह एक भी मैच में अर्धशतक नहीं लगा सके। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर मात्र 14 रन रहा। 

मुंबई इंडियंस ने किया था था रिटेन 

इंग्लैंड टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन को देखने के बाद ही उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। मालूम हो कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। भारत के लिए 83 टी20 मैच की 79 पारियों में उन्होंने 2598 रन बनाए, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, बात की जाए आईपीएल करियर की तो 150 मैच की 135 पारियों में स्काई दो शतक की मदद से 3594 रन बनाने में कामयाब हुए। 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने अगर चैंपियंस ट्रॉफी में की पुरानी वाली गलती, तो वनडे से खत्म हो जाएगा करियर, फिर नहीं मिलेगा तीसरा मौका

यह भी पढ़ें: KKR ने अपने नए कप्तान का नाम का कर लिया फैसला! वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि इस बूढ़े खिलाड़ी को सौंप रही कमान

hardik pandya Mumbai Indians IPL 2025 Suryakumar Kumar