KKR ने अपने नए कप्तान का नाम का कर लिया फैसला! वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि इस बूढ़े खिलाड़ी को सौंप रही कमान

Published - 03 Feb 2025, 09:12 AM

KKR Team New Captain

Venkatesh Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। रिटेंशन लिस्ट में अय्यर का नाम नहीं होना काफी हैरानी भरा फैसला था। लेकिन अब नए सीजन से पहले केकेआर टीम प्रबंधन ने अपने नए कप्तान का चयन कर लिया है। 23.75 करोड़ में खरीदने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को केकेआर टीम का नया कप्तान बना सकती है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने पिछले साल केकेआर के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली थीं, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापस लेने के लिए 23.75 करोड़ की मोटी बोली तक लगा दी थी। ऑक्शन में साफ दिखाई दे रहा था कि वह अय्यर को वापस लेने के लिए किसी भी कीमत तक जा सकते हैं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वेंकटेश अय्यर केकेआर के नए कप्तान हो सकते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 करोड़ में खरीदे अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान बन सकते हैं। अजिंक्य के पास घरेलू, अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में कप्तानी करने का काफी अनुभव है, जिसके चलते अजिंक्य को कप्तान बनाया जा सकता है।

इस कारण नहीं बनेंगे अय्यर कप्तान

श्रेयस अय्यर के जाने के बाद, जिस तरह से टीम मैनेजमेंट वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को वापस लेने के लिए बोली लगा रही थी, इसके बाद लग रहा था कि वेंकटेश अय्यर टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं, लेकिन 23 जनवरी को केरल के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए केलते हुए अय्यर चोटिल हो गए थे। बैटिंग करते समय उनका टखना मुड़ गया था, जिसके बाद अन्य सहयोगी स्टाफ की मदद से उन्हें बाहर लेकर जाया गया।

इस चोट के चलते ही वह दूसरा मुकाबला भी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, अय्यर की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से अय्यर दर्द से कराह रहे थे, उसको देखकर उनका आईपीएल के मिड सीजन से पहले मैदान पर लौटना मुश्किल लग रहा है। यही कारण है कि वेंकटेश की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया जा सकता है।

कप्तानी में अजिंक्य रहाणे बेस्ट

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी की पहली पसंद हो सकते हैं। रहाणे ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए कप्तानी संभाल चुके हैं। उन्होंने दोनों के लिए करीब 25 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें उन्हें 9 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि रहाणे घरेलू टी20 क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी 26 मैचों में कर चुके हैं, जिसमें से 19 में उन्हें जीत और 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लिस्ट ए में रहाणे मुंबई की कमान 19 मैचों में संभाल चुके हैं, जिसमें से 12 में उन्हें जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा।

रहाणे ने 4 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमे से 4 में जीत और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। कप्तानी में रहाणे के बेहतरीन आंकड़े हैं, जिसके बाद उनका इस साल केकेआर का कप्तान बनाने पूरी तरह से तय माना जा रहा है। जबकि बल्ले से भी रहा का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रहाणे टॉस स्कोरर रहे थे। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए 9 मैच की 8 पारियों में 58.62 की औसत और 164.56 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में ये 3 टीमें हैं चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार, रेस में MI-CSK-RCB जैसी टीमों का दूर-दूर तक नहीं है नाम

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद भी संन्यास नहीं लेंगे रोहित-विराट, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट, खुद गंभीर ने किया खुलासा

Tagged:

ajinkya rahane Venkatesh iyer kkr IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.