/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/6mKJQgaxJDzWqZG45vSi.png)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है। इस बार का आईपीएल (IPL 2025) बेहद खास होने वाला है क्योंकि सभी टीमों के स्क्वाड में कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मेगा ऑक्शन के चलते कई खिलाड़ी दूसरी टीम से खेलते दिखाई देंगे। जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या जैसे बड़े सितारे अपनी पुरानी टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। नए स्क्वाड को देखने के बाद मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी बड़ी टीमें खिताब से वंचित रह सकती है, जबकि यह तीन टीमें खिताब जीतने के प्रमुख दावेदार हैं।
हैदराबाद जीत सकती है दूसरा खिताब
काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार आईपीएल (IPL 2025) का खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही है। इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस करते दिखाई देंगे, जिन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। उनके अलावा ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक ओपनर इस टीम का हिस्सा हैं, जो किसी भी टीम की बॉलिंग लाइनअप को नेस्तनाबूद करने का दम रखते हैं।
मध्यक्रम में इनके पास नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन और अभिनव मनोहर जैसे आतिशी बल्लेबाज शामिल हैं, जो पारी को बेहतर फिनिश करने में माहिर हैं। वहीं, गेंदबाजी की कमान खुद कप्तान पैट कमिंस संभालेंगे और उनके साथ श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा और भारतीय दिग्गज जयदेव उनादकट शामिल हैं। इस स्क्वाड में एक से बढ़कर एक मैच विनिंग खिलाड़ी शामिल हैं, जिसके बाद इनका खिताब जीतना अभी से तय माना जा रहा है।
कोलकाता कर सकती है खेला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था। लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर इस टीम के साथ नहीं होंगे, लेकिन उनकी कमी इस टीम को बिल्कुल नहीं खलने वाली है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के स्क्वाड में अनुभवी कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ स्टार कैरिबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण की जोड़ी भी है। वहीं, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस खेमे का हिस्सा होगा।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर केकेआर टीम के मेंटर होंगे, जिनकी मेंटरशिप के अंडर उन्होंने 2024 में खिताब जीता था। गंभीर एक बार फिर इस टीम को आईपीएल (IPL 2025) चैंपियन बनाने के लिए अपनी पूरी जी जान से काम करने वाले हैं। जबकि स्क्वाड में रहमानुल्लाह गुरबाज, क्विंटन डिकॉक, हर्षित राणा, मोईन अली और वेंकटेश अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके दम पर वह किसी भी टीम को पल भर में शिकस्त दे सकते हैं।
गुजरात ने बनाई स्ट्रांग टीम
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी इस साल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। गुजरात ने हेड कोच आशीष नेहरा की अगुवाई में मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जिसमें जोस बटलर, अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंटगटन सुंदर, साई सुदर्शन, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के हेड कोच आशीष नेहरा के अंडर अभी तक इस टीम ने एक खिताब जीता है, जबकि एक बार फाइनल का सफर तय किया था।
2024 में इस टीम की हालत कुछ खास नहीं थी, लेकिन 2025 में गुजरात जबरदस्त वापसी कर सकती है। यह टीम कागजों पर काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है, जिसमें बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर में एक से बढ़कर एक मैच विनिंग खिलाड़ी शामिल हैं। अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस साल शानदार रहता है तो कोई भी टीम इन्हें आईपीएल (IPL 2025) का खिताब जीतने से नहीं रोक सकती है।
ये भी पढ़ें- 135 रन की तूफानी पारी खेल अभिषेक शर्मा ने फिक्स की अपनी जगह, अब इन 2 ओपनर की वापसी के बंद हुए सभी दरवाजे