135 रन की तूफानी पारी खेल अभिषेक शर्मा ने फिक्स की अपनी जगह, अब इन 2 ओपनर की वापसी के बंद हुए सभी दरवाजे
Published - 03 Feb 2025, 06:26 AM

Table of Contents
Abhishek Sharma: मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन के चलते 150 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी. भारत को मिली भव्य जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे. जिन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 37 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाया. उन्होंने 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 13 छक्के भी देखने को मिले. वहीं अभिषेक ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर 2 सलामी बल्लेबाजों के लिए घतरे की घंटी पैदा कर दी है. ये दोनों होनहार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के रहते हुए भारत के लिए ओपनिंग नहीं कर पाएंगे.
Abhishek Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली 135 रनों की तूफानी पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/XwjYZnwmKblfwHEUJepC.png)
मुंबई वैसे स्टार को लांच करने के लिए जाना जाता है. वहीं दूसरी ओर मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर टीम इंडिया मैच खेले और बॉलीवुड के सितार मैदान पर ना आए भला ऐसा कैसे हो सकता है. इस मुकाबले में आमिर खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे स्टार अभिनेता दिखाई दिए. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम स्टेडियम में आए हर एक क्रिकेट प्रेमी को तूफानी बल्लेबाजी से एंटरटेन किया. उनकी 135 रनों की पारी में 7 चौके और 13 छक्के की बरसात देखने को मिली.
इन दो सलामी बल्लेबाजों के लिए बने बड़ा खतरा
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टी20 में जिस अंदाज से तूफानी बल्लेबाजी की. उसे देखने के बाद लगता है कि चयनकर्ता किसी ओर खिलाड़ी पारी ओपनिंग में भेजने का नहीं रिक्स लेंगे. क्योंकि, अभिषेक धमाकेदार आगाज करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अभी तक टी20 में कुल 17 मैच खेले हैं. जिनकी 16 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जमा दिए हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की टैंशन बढ़ सकती है. शर्मा के रहते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को ओपनिंग का चांस नहीं मिलेगा. टी20 विश्व कप से पहले बीसीसीआई ओपनिंग पेयर में कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी.
ईशान किशन और पृथ्वी शॉ लंबे समय से चल रहे हैं बाहर
टीम इंडिया के ओपनिंग कर चुके ईशान किशन और पृथ्वी शॉ लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. खराब परफॉर्म के बाद दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की सलाह दी गई थी. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में किशन और पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी संभव नहीं दिख रही है. वहीं अगले साल भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 से भी नजरअंदाज किया जा सकता है.
Tagged:
Prithvi Shaw ISHAN KISHAN abhishek sharma bcci