T20 वर्ल्ड कप 2025 जिताने के बाद मालामाल हुई भारतीय महिला टीम, जय शाह ने इतने करोड़ का बोनस देने का किया ऐलान

Published - 03 Feb 2025, 05:25 AM

Jai Shah

Jay Shah: 2 फरवरी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यादगार दिन था। कुआला लांपुर में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) के हाथों खास अवॉर्ड मिला। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों पर तिजोरी खाली करने के लिए तैयार हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बोर्ड टीम को खास इनाम देने वाली है।

Jay Shah ने दिया भारतीय खिलाड़ियों को पुरुस्कार

Women's T20 World Cup 2025

रविवार यानी 2 फरवरी को कुआलालंपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला अंडर-19 टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई प्रोटियाज़ टीम की पारी 82 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 11.2 ओवर में 84 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 9 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस एकतरफा जीत के बाद बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपी।

BCCI ने किया बड़ा ऐलान

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा,

“मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत की अंडर-19 महिला टीम को हार्दिक बधाई देता है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए बीसीसीआई ने हेड कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.”

BCCI सचिव ने दी बधाई

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भारतीय महिला युवा टीम को बधाई देते हुए कहा कि मैं भारत की अंडर-19 महिला टीम को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में शानदार खिताब के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा,

“मैं भारत की अंडर-19 महिला टीम को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में शानदार खिताब के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करना और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतना वैश्विक मंच पर उनके समर्पण, लचीलेपन और प्रभुत्व को दर्शाता है. पूरी टीम ने सहयोगी स्टाफ के साथ खेल के सभी पहलुओं में जबरदस्त कौशल, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प दिखाया. विश्व कप की यह जीत भारत की जमीनी स्तर की क्रिकेट की ताकत और हमारी महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है.”

यह भी पढ़ें: कोच गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन, इंग्लैंड वनडे सीरीज से स्टार खिलाड़ी बाहर! हर्षित राणा करेंगे रिप्लेस

यह भी पढ़ें: घरेलू टीम की भी लाज नहीं बचा पाए मोहम्मद सिराज, रणजी में हुआ बुरा हाल, हैदराबाद को मिली शर्मनाक हार

Tagged:

jay shah Indian Women's Cricket Team bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.