BCCI में इस खिलाड़ी ने ली जय शाह की जगह , 4 मैच में सिर्फ 53 रन बनाने वाला बना सचिव

Published - 09 Dec 2024, 11:20 AM

 Devajit Saikia , Jay Shah,  BCCI

Jay Shah: जय शाह ने 1 दिसंबर को ICC अध्यक्ष का पदभार संभाला था। ICC अध्यक्ष बनने के बाद BCCI सचिव का पद खाली हो गया था। लेकिन अब इस पद को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार अब इस पद को भर दिया गया है। BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने यह जानकारी दी। अब यह खिलाड़ी कौन है, जिसने यह जिम्मेदारी संभाली है। साथ ही वह सचिव पद पर कब तक रहने वाला है। आइए आपको बताते हैं

इस खिलाड़ी ने ली Jay Shah की जगह

 Devajit Saikia , Jay Shah, BCCI

BCCI के नए सचिव का खुलासा हो गया है। BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कार्यवाहक (अंतरिम) सचिव नियुक्त किया है। देवजीत सैकिया जय शाह (Jay Shah) की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में ICC के नए अध्यक्ष का पद संभाला है।

असम के रहने वाले सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। फिलहाल वह BCCI के संयुक्त सचिव हैं। रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के अनुसार स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग किया।

सितंबर तक पद पर रहेंगे सैकिया

सैकिया के अगले साल सितंबर तक जय शाह (Jay Shah) की जगह सचिव बने रहने की उम्मीद है, जिसके बाद यह पद स्थायी रूप से भर दिया जाएगा। सैकिया को लिखे एक पत्र में, जो पीटीआई के पास है, बिन्नी ने असम के अधिकारी को सचिवीय शक्तियां प्रदान करने के लिए बीसीसीआई संविधान के अनुच्छेद 7(1)(डी) का हवाला दिया, जो राज्य के महाधिवक्ता भी हैं।

कौन हैं देवजीत सैकिया?

गौरतलब है कि देवजीत सैकिया असम के निवासी हैं और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। उन्होंने असम के लिए 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53 रन बनाए हैं। वे वर्तमान में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं। देवजीत सैकिया पेशे से वकील हैं और क्रिकेट प्रशासक भी हैं। वे असम के निवासी हैं। सैकिया ने कॉटन कॉलेज से पढ़ाई की और रणजी ट्रॉफी में असम क्रिकेट टीम के लिए खेले। वे विकेटकीपर और मध्यक्रम के बल्लेबाज थे।


ये भी पढ़िए : संजू सैमसन के लिए खुले टेस्ट फॉर्मेट के दरवाजे, इस दिन होने वाले हैं टीम इंडिया में शामिल

Tagged:

jay shah bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.