घरेलू टीम की भी लाज नहीं बचा पाए मोहम्मद सिराज, रणजी में हुआ बुरा हाल, हैदराबाद को मिली शर्मनाक हार

Published - 02 Feb 2025, 08:49 AM

Mohammed Siraj could not even save honor of the home team the situation was bad in Ranji trophy 2024...

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज के सितारे इस समय गर्दिश में हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन खराब रहा, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब रणजी में भी उनका ऐसा ही औसत प्रदर्शन देखने को मिला है। उसके चलते अब उनकी घरेलू टीम हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है। विदर्भ के खिलाफ मैच में हैदराबाद को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Mohammed Siraj घरेलू टीम की भी नहीं बचा पाए लाज

एक झटके में Mohammed Siraj की छुट्टी कर सकता है ये गेंदबाज, पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उड़ाई थी धज्जियां

आपको बता दें कि कोई भी टीम कभी भी किसी एक खिलाड़ी की बदौलत मैच नहीं जीतती और हारती है। लेकिन अगर टीम में कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, जो अच्छा अनुभव रखता हो, तो उससे सभी को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होती है। भारतीय फैंस मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद कर रहे थे। लेकिन उन्होंने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वे दोनों पारियों में कुल 4 विकेट ही ले पाए। पहली पारी में उन्होंने एक विकेट लिया जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए।

हर्ष दुबे ने सिराज से बेहतर प्रदर्शन किया

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस दौरान कसी हुई गेंदबाजी जरूर की। उन्होंने दो की इकॉनमी से रन देते हुए विकेट लिए। आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि यह प्रदर्शन सिराज के मानक के मुताबिक नहीं है। यही वजह है कि उनकी टीम हैदराबाद विदर्भ के खिलाफ मैच हार गई। गेंदबाजी में उन्होंने सिराज से बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच में कुल 8 विकेट लिए। उनका गेंदबाजी प्रदर्शन भी अच्छा रहा

हर्ष ने 6 विकेट लेकर विदर्भ को मैच जिताया

हर्ष दुबे ने विदर्भ की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट लिए। फिर दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए। उनका यह प्रदर्शन हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। अगर मैच की बात करें तो पहली पारी में टीम ने पहली पारी में 190 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हैदराबाद ने 336 रन बनाए।

इसके साथ ही उन्होंने 146 रनों की बढ़त भी हासिल की। ​​फिर दूसरी पारी में विदर्भ ने 355 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद 161 रन ही बना सकी। नतीजतन हैदराबाद 58 रनों से मैच हार गई। वहां से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी एक बार फिर साधारण रही, जो टीम इंडिया में वापसी के लिहाज से उनके लिए थोड़ी टेंशन बढ़ाने वाली है।

ये भी पढ़िए : इंग्लैंड से टी20 सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर होगा ये खिलाड़ी, पिछले 4 मैचों में गंभीर को किया शर्मिंदा

Tagged:

team india Mohammed Siraj Ranji trophy Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.