इंग्लैंड से टी20 सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर होगा ये खिलाड़ी, पिछले 4 मैचों में गंभीर को किया शर्मिंदा
Published - 02 Feb 2025, 06:04 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम श्रृंखला में 3-1 से आगे चल रही है। सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी यानी आज मुंबई के मैदान पर खेला जाने वाला है। इस मैच में सबकी नजरें भारतीय टीम के एक खिलाड़ी पर रहने वाली हैं। क्योंकि अगर वो इस मैच में भी फ्लॉप बल्ले से प्रदर्शन करता है तो उसे भारतीय टीम से भी बाहर किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले चार मैचों में इस खिलाड़ी ने बल्ले से सिर्फ और सिर्फ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को शर्मिंदा किया है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
IND vs ENG सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया से बाहर होगा ये खिलाड़ी!
मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। वो सीरीज में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। सबसे ज्यादा टेंशन वाली बात ये है कि वो चारों मैचों में एक ही तरह से आउट हुए हैं। वह शॉर्ट बॉल पर बार-बार अपना विकेट गंवा रहे हैं। पहले तीन मैचों में जोफ्रा आर्चर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। चौथे मैच में महमूद ने उन्हें अपना शिकार बनाया। चारों मैचों में उनकी बल्लेबाजी देखकर हर कोई निराश है। यहां तक कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अब उनसे काफी ज्यादा निराश होंगे।
संजू ने चार मैचों में सिर्फ 35 रन बनाए
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में संजू ने 4 मैचों में 23 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उन्होंने 4.75 की औसत और 82.60 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 35 रन बनाए हैं। सभी मैचों में उन्होंने शॉर्ट बॉल पर अपना विकेट गंवाया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया में टी20 के लिए पहले से ही कई दावेदार मौजूद हैं। खासकर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर अगर संजू बल्ले से इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो बहुत जल्द उन्हें टीम इंडिया से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
संजू ने पिछले साल तीन शतक लगाए
गौरतलब है कि पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद से ही संजू सैमसन को उचित मौके मिल रहे हैं। उचित मौके मिलने के बाद उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने बल्ले से लगातार तीन शतक लगाए। लेकिन इस साल की शुरुआत से ही उनका (IND vs ENG)बल्ला रूखा नजर आ रहा है। संजू ने अब तक 41 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की औसत से 845 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रहा है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
team india Ind vs Eng Gautam Gambhir Sanju Samson