कोच गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन, इंग्लैंड वनडे सीरीज से स्टार खिलाड़ी बाहर! हर्षित राणा करेंगे रिप्लेस
Published - 02 Feb 2025, 08:39 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम है। इसके बाद भारतीय टीम सीधे आईसीसी इवेंट के लिए मैदान में उतरेगी। लेकिन इस वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि एक स्टार खिलाड़ी पूरी श्रृंखला से बाहर हो गया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...?
Gautam Gambhir की टेंशन बड़ी
आपको बता दें कि टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार जसप्रीत बुमराह हैं। भारतीय गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। लेकिन फिलहाल वह फिट नहीं हैं, जिससे टीम इंडिया और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ने वाली है। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह हर्षित राणा मैदान में नजर आएंगे। बुमराह के 12 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे वनडे से वापस आने की संभावना जताई जा रही है लेकिन कोच रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।
जसप्रीत बुमराह का जल्द ही फिट होना असंभव
लेकिन बुमराह का 12 फरवरी तक पूरी तरह से फिट होना मुश्किल है। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है। बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुए है। भारतीय बोर्ड लगातार न्यूजीलैंड के डॉक्टर डॉ. रोवन शाउटन के संपर्क में है। यह वही डॉक्टर हैं, जिन्होंने 2022 में बुमराह का इलाज किया था। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अगर बुमराह सिर्फ वनडे सीरीज ही नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो यह चमत्कार होगा। क्योंकि जिस तरह से वह चोटिल हुए हैं। उन्हें ठीक होने में काफी समय लग सकता है। इससे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन हो गई थी। खिलाड़ियों को अक्सर ऐसी चोट लगती है। यह चोट मामूली से लेकर गंभीर और यहां तक कि स्थायी भी हो सकती है, इसलिए बीसीसीआई बुमराह को लेकर सतर्क है।
Tagged:
team india jasprit bumrah Gautam Gambhir Ind vs Eng