‘जो मैं 15 साल के करियर में नहीं कर पाया वो इसने 2 घंटे में कर दिया...’, अभिषेक शर्मा का फैन हो गया ये अंग्रेजी बल्लेबाज, की जमकर तारीफ
Published - 03 Feb 2025, 05:36 AM

Table of Contents
Abhishek Sharma: चार टी20आई मुकाबले खेलकर पांचवें मैच के लिए मुंबई के वानखेड़े पहुंची इंग्लैंड की टीम को शायद इसकी भनक तक नहीं लगी होगी कि उनके गेंदबाजों का यहां जो हाल होने वाला है शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की महज 54 गेंदों पर 135 रन की ताबड़तोड़ पारी ने न सिर्फ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया बल्कि इंग्लिश गेंदबाजों के मनोबल को भी तोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के युवा खब्बू बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मैच में कुल 13 गगन चुंबी छक्के मारे थे, जिसके देखने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी भी उनके फैन हो गए और अभिषेक की तारीफों के जमकर पुल बांधे।
मैंने पूरे करियर में ऐसा नहीं किया- एलेस्टेयर कुक
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की खूब तारीफ की। कुक ने अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि, ''उन्होंने सिर्फ दो घंटों में जीतने छक्के मारे हैं, उतने तो मैंने पूरी जिंदगी में भी नहीं मारे।'' बता दें कि अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दवाब बनाना शुरू कर दिया था। 150 की गति से गेंदबाजी कर रहे जोफ्रा आर्चक को अभिषेक (Abhishek Sharma) आगे बढ़कर छक्के लगा रहे थे। वहीं, वुड की शॉर्ट गेंदों को भी वह लगातार सीमारेखा के बाहर भेजने से बिल्कुल नहीं हिचक रहे थे। अभिषेक ने अपनी इस पारी में कुल 13 छक्के लगाए थे।
युवराज सिंह के शिष्य हैं अभिषेक
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और इंग्लैंड का पुराना नाता रहा है, जिस तरह से युवराज इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर तोड़ा करते थे अब वह काम उनके शिष्य अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। अभिषेक ने इंग्लैंड के 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों पर थोड़ा भी रहम नहीं दिखाया और गेंद को एक के बाद एक सीमा रेखा के बाहर भेजना शुरू कर दिया, जिस रफ्तार से गेंद उनके पास आ रही थी, उसकी दोगुनी रफ्तार से वह गेंद को दर्शकों के पास डिपॉजिट कर रहे थे।
अभिषेक (Abhishek Sharma) ने महज 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो युवराज सिंह के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं, 37 गेंदों पर शतक पूरा करके वह भारत के लिए टी20आई में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने संजू के 40 गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ा।
एलेस्टेयर कुक ने मारे इतने सिक्स
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भले ही छक्कों की बात मजाकिया अंदाज में कही हो, लेकिन उनकी बात एक दम सही साबित होती है। कुक ने अपने करियर में कुल 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने एक भी सिक्स नहीं मारा था। जबकि 161 टेस्ट की 291 पारियों के दौरान वह सिर्फ 11 सिक्स लगाने में कामयाब हो सके थे, जबकि इंग्लैंड के लिए 92 वनडे खेलने के बाद भी उनके खाते में सिर्फ 10 सिक्स थे। इस तरह उन्होंने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में 21 छक्के मारे थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20आई मैच की सीरीज में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अकेले 22 छक्के लगाए हैं। यानी उनके पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर के सिक्स से एक सिक्स अधिक।
ये भी पढ़ें- सूर्या-गौतम को नहीं, बल्कि इस शख्स को दिया अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफ़ानी पारी का श्रेय
Tagged:
Alastair Cook England Cricket Team abhishek sharma Ind vs Eng