सूर्या-गौतम को नहीं, बल्कि इस शख्स को दिया अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफ़ानी पारी का श्रेय

भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में प्रदर्शन कमाल का रहा। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी पारी खेली और भारत की जीत की नींव रखी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
abhishek sharma (2)

भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में प्रदर्शन कमाल का रहा। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी पारी खेली और भारत की जीत की नींव रखी। अभिषेक शर्मा के विस्फोटक प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया सीरीज पर 4-1 से कब्जा करने में कामयाब हुई। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए अपनी पारी का श्रेयस एक खास शख्स को दिया। 

अभिषेक शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 

abhishek sharma (2)

2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैच की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने 150 रनों से जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारत ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तूफ़ानी पारी के दम पर 248 रनों का टारगेट सेट किया। उन्होंने 54 गेंदों में सात चौकों और 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 97 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया को मिली जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। 

इस शख्स को दिया अपने तूफ़ानी पारी                              

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने तूफ़ानी पारी का श्रेय युवराज सिंह को दिया और कहा कि उन्हें इससे खुश होना चाहिए। उन्होंने बताया, 

यह पारी मेरे लिए खास है। देश के लिए ऐसा प्रदर्शन करने अच्छा महसूस होता है। जब मैं देखता हूं कि यह मेरा दिन है, तो मैं हमेशा पहली गेंद से आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं। और जिस तरह से कोच और कप्तान ने पहले दिन से मेरे साथ व्यवहार किया है। वे मुझसे हमेशा यही चाहते थे, उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। जब विरोधी 140, 150 से अधिक की गेंदबाजी कर रहे हों, तो आपको थोड़ा पहले तैयार रहना होगा।

कोच-कप्तान के लिए कही ये बात

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कोच और कप्तान के लिए कहा कि उन्होंने हमेशा सपोर्ट किया है। युवा बल्लेबाज ने कहा,

 बस गेंद पर प्रतिक्रिया करो और मेरे शॉट खेलो। जब आप एक विश्व स्तरीय गेंदबाज को कवर के ऊपर से [आर्चर की गेंद पर] मार रहे हैं, तो यह बहुत अच्छा है, लेकिन मुझे आदिल राशिद के खिलाफ शॉट भी वास्तव में पसंद आए। संभवत: उन्हें (मेंटर युवराज सिंह) आज खुश होना चाहिए।' वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर में बल्लेबाजी करूं और मैंने इसे लागू करने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले ही इस फ्रेंचाइजी को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ने ही वापस ले लिया नाम, खेलने से किया इनकार

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया विराट-रोहित की वजह से कैसा हो चुका है ड्रेसिंग रूम का माहौल 

yuvraj singh ind vs aus abhishek sharma Suryakumar Yadav