IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 21 मार्च से होने की उम्मीद है। इस लीग (IPL 2025) में दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते दिखाई देंगे। सुपर स्टार खिलाड़ी वहीं, चौकों-छक्कों की बारिश से वह दर्शकों का मनोरंजन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन इससे पहले ही इस फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका लग गया है। लीग (IPL 2025) शुरू होने से पहले ही कप्तान ने अपना नाम अचानक वापस ले लिया है, जिसके बाद इस फ्रेचाइजी के साथ-साथ फैंस की धड़कने भी बढ़ गई हैं। खिलाड़ी के अचानक इस फैसले से हर कोई हैरान है।
इस खिलाड़ी ने लिया नाम वापस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/zcDwiU99okJr9grwMQl0.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से करीब एक महीने पहले यानी 14 फरवरी से विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में तीसरे संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया था। लेकिन इससे पहले यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में कंगारू टीम की जीत के बाद एलिसा हीली ने बयान दिया कि वह काफी लंबे समय से दाएं पैर में स्ट्रेस इंजरी की समस्या का सामना कर रही हैं। इस कारण वह 14 फरवरी से शुरू हो रहे डब्ल्यूपीएल के सीजन में शिरकत नहीं करेंगी।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
IPL 2025 शुरू होने से पहले वीमें आईपीएल 2025 के लिए ये बुरी खबर से कम नहीं है। अनुभवी कप्तान की अनुपस्थिति में यूपी वॉरियर्स के नेतृत्व की जिम्मेदारी टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर प्लेयर दीप्ति शर्मा को सौंपी जा सकती हैं। वह पहले सीजन से ही यूपी वॉरियर्स का हिस्सा हैं और लगातार इस फ्रेचाइजी के लिए दोनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन करती आ रही हैं।
खास बात यह है कि दीप्ति इससे पहले हीली की गैरमौजूदगी में कई मुकाबलों की कमान संभाल चुकी हैं। लेकिन इस बार वह शुरुआत से ही यूपी की कप्तानी करती दिखाई देंगी। बता दें कि यूपी के सभी मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलने उतरेगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, मुंबई इंडियंस के इस नए-नवेले खिलाड़ी की एंट्री
ये भी पढ़ें- IND vs ENG का आखिरी टी20 मैच बिना खेले हो सकता है रदद, कारण जानकर क्रिकेट प्रेमियों को लग सकता है बड़ा धक्का