/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/zj4ZguwrJGWPW1JEbQYN.png)
इंग्लैंड को पांचवें टी20 मुकाबले में पटखनी देकर भारतीय टीम (IND vs ENG) ने टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर जोस बटलर ने गेंदबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक की मदद से 248 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेहमान टीम (IND vs ENG) की पारी 97 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उनके हाथ 150 रनों से हार लगी।
अभिषेक शर्मा के बल्ले ने काटा बवाल
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs ENG) को अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। मैदान पर आते ही उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। छक्के-चौकों की बौछाकर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जड़ा और भारत के स्कोर को 247 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें सात छौहे और 13 छक्के शामिल हैं। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। हालांकि, इस बीच अभिषेक शर्मा की तिलक वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी हुई।
भारत ने बनाए 247 रन
अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 115 रन बनाए। अन्य किसी भी खिलाड़ी के बीच 40 रन तक की पार्टनरशिप नहीं हुई। संजू सैमसन ने 7 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया, जबकि तिलक वर्मा 15 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 2 रन निकले। अक्षर पीएल 15 रन ही बना पाए। मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई खाता तक नहीं खोल सके। शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या 9-9 रन ही बना पाए।
इंग्लैंड के हाथ लगी शर्मनाक हार
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) को फिल साल्ट ने अच्छी शुरुआती दिलाई। 239.13 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 23 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के जमाए। जबकि जेकब बेथल के बल्ले से 10 रन निकले। अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मार्क वुड और बेन डकेट खाता तक नहीं खोल सके। जोस बटलर ने 7 रन, हैरी ब्रुक ने 2 रन, लियम लिविंगस्टोन ने 9 रन, ब्राइडन कार्स ने 3 रन और आदिल राशिद ने 6 रन का योगदान दिया। जेमी ओवर्टन और जोफ्रा आर्चर 1-1 रन ही बना पाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटकी। वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 सफलताएं हासिल की। रवि बिश्नोई के हाथ एक विकेट लगी।
सूर्यकुमार यादव की समझदारी: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप सिंह को ड्रॉप कर पांचवें मैच के लिए मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और तीन सफलताएं हासिल की। जबकि अर्शदीप सिंह अब तक सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लिहाजा, सूर्यकुमार यादव का उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका देना टीम के लिए सही साबित हुआ।