सूर्यकुमार यादव से लाख गुना अच्छा कप्तान है ये भारतीय खिलाड़ी, मैच जिताने के साथ बल्ले से भी करता है शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके बाद उनकी टीम में जगह के साथ-साथ कप्तानी पर भी खतरा मंडराने लगा है। सूर्यकुमार यादव को यह खिलाड़ी कप्तानी में रिप्लेस कर सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Hardik Pandya New Captain

Suryakumar Yadav:  क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक रन के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं। दुनिया के नंबर एक टी20आई बल्लेबाज रह चुके सूर्यकुमार याद इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि वह दूसरी तरफ एक भारतीय खिलाड़ी बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वह टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने में इस धाकड़ खिलाड़ी का काफी अहम योगदान रहा है, जबकि कप्तानी के मामले में भी यह खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से काफी बेहतर है। 

बल्ले से कर रहे हैं कमाल

Hardik Pandya Captain

टीम इंडिया की कप्तानी संभाल चुके ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बॉलिंग में विकेट चटका रहे हैं और बल्ले से अर्धशतक ठोक रहे हैं। दोनों विभागों में उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। हार्दिक अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4 मैच में 34.33 की औसत के साथ 103 रन बना चुके हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

 जबकि इस दौरान वह बॉलिंग में 4 मैच में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। हार्दिक नई और पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने के अलावा नई और पुरानी गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में भी सफल हो रहे है। लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

कप्तानी की रेस में आगे

वहीं, टीम इंडिया के टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सूर्या ने साल 2024 में भारत के लिए 18 टी20आई मैचों में 26.81 की औसत से सिर्फ 429 रन बनाए थे, जिसमें सिर्फ 4 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, 2025 में अब तक उन्होंने चार मैच में 6.50 की औसत से सिर्फ 26 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 14 रन था। अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आगे भी इसी तरह का साधारण प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो सेलेक्टर्स अन्य विकल्प की ओर रुख कर सकती है, जबकि टी20आई टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है। दरअसल, हार्दिक टी20आई टीम की कप्तानी करने के प्रबल दावेदार हैं।

कौन कप्तान बेहतर?

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत के लिए 22 मैच में कप्तानी संभाली है, जिसमें से 17 में उन्हें जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इस दौरान एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वहीं, वहीं, हार्दिक पंड्या ने भारत की 16 टी20आई मैच में कमान संभाली है, जिसमें से उन्हें 10 में जीत मिली है, तो 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जबकि हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडिया की मिलाकर 45 मैच में कप्तानी संभाली हैं, जिसमें उन्होंने 26 में जीत और 19 में हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4..., करूण नायर का नहीं थम रहा कहर, अब रणजी में रचा इतिहास, मात्र इतनी गेंदों में जड़ा शानदार शतक

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया विराट-रोहित की वजह से कैसा हो चुका है ड्रेसिंग रूम का माहौल

team india hardik pandya Ind vs Eng Suryakumar Kumar