4,4,4,4,4,4..., करूण नायर का नहीं थम रहा कहर, अब रणजी में रचा इतिहास, मात्र इतनी गेंदों में जड़ा शानदार शतक

Published - 02 Feb 2025, 07:02 AM

Karun Nair Ranji Century

Karun Nair: भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके करुण नायर एक बार फिर वापसी के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए हैं। घरेलू क्रिकेट में वह शतक पर शतक ठोके जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। विजय हजारे में कोहराम मचाने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में भी करुण नायर (Karun Nair) ने एक और शतक ठोक दिया है। वह बल्ले से लगातार सेलेक्टर्स को करारा जवाब दे रहे हैं। उनका यह तूफानी शतक उस समय आया जब उनकी टीम विदर्भ को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।

रणजी में ठोका शतक

विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने हैदराबाद के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक ठोक दिया। पहली पारी में महज 3 रन पर आउट होने वाले करुण ने दूसरी पारी में धैर्य से बल्लेबाजी की और 193 गेंदों पर 105 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 14 चौके और एक लंबा छक्का शामिल था। करुण की इस पारी की बदौलत विदर्भ ने दूसरी पारी में 335 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि पहली पारी में वह सिर्फ 190 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में हैदराबाद ने पहली पारी में 326 रन ठोक दिए। विदर्भ ने हैदराबाद को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया है, जिसको हासिल करना हैदराबाद के लिए कतई आसान नहीं होने वाला है।

शानदार फॉर्म में करुण

इससे पहले करुण नायर (Karun Nair) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने विदर्भ के लिए 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। उनके इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में करुण की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब रणजी ट्रॉफी में उन्होंने एक और शतक ठोक सेलेक्टर्स को वापसी के संकेत दे दिए हैं। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति 33 वर्षीय करुण को वापसी का मौका देती है या फिर वह एक बार फिर फ्लॉप खिलाड़ियों पर दांव लगाती है।

घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

टीम इंडिया में वापसी के करुण नायर (Karun Nair) घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक ठोके जा रहे हैं। विजय हजारे में इस धाकड़ बल्लेबाज ने 9 मैच में 779 रन बनाए थे, जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैच में 255 रन ठोके थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। जबकि रणजी ट्रॉफी 2024-25 में वह अब तक 6 मैच की 10 पारियों में 440 रन ठोक चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक बनाए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में कुलदीप यादव ने किया जबरदस्त कमबैक, गेंद से भौकाल काट झटके इतने विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया विराट-रोहित की वजह से कैसा हो चुका है ड्रेसिंग रूम का माहौल

Tagged:

Ranji trophy karun nair Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.