रणजी ट्रॉफी में कुलदीप यादव ने किया जबरदस्त कमबैक, गेंद से भौकाल काट झटके इतने विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय

Published - 02 Feb 2025, 05:38 AM

Kuldeep Yadav CT 2025

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के बाएं हाथ के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कुलदीप इंजरी के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, जबकि 6 फरवरी से वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते दिखाई देंगे। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुलदीप बतौर अनुभवी स्पिनर शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि वह एकमात्र अनुभवी स्पिनर पूरे स्क्वाड में शामिल किए गए हैं, लेकिन उससे पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त कमबैक किया है।

मध्य प्रदेश को किया चित

इस समय उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच इंदौर में इलाइट, ग्रुप सी का मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) उत्तर प्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं। पहली पारी में मध्य प्रदेश के खिलाफ कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 31 ओवर में 124 रन देकर यह तीन शिकार किए थे।

इंदौर की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है, उसपर इस तरह का प्रदर्शन यकीनन कुलदीप यादव के मनोबल को बढ़ाएगा। वहीं, इस मैच में एमपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 670 रन पर पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने भी कमाल का कमबैक करते हुए 400 का आंकड़ा पार कर लिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे कुलदीप

18 जनवरी को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था, इसमें सिर्फ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एकमात्र अनुभवी स्पिनर के तौर पर शामिल किए हैं, जिसके बाद उनके सभी मैच खेलना तय माना जा रहा है। दुबई की पिच पर कुलदीप यादव भारत के लिए काफी उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

जबकि उनकी गेंदबाजी वेरिएशन को पढ़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है। बता दें कि कुलदीप यादव ग्रोइन सर्जरी से रिकवरी कर रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच अगस्त 2024 में खेला था, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 शुरू होने से पहले ही इस फ्रेंचाइजी को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ने ही वापस ले लिया नाम, खेलने से किया इनकार

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, रोहित शर्मा की कप्तानी में पंत हुए बाहर तो शमी की एंट्री!

Tagged:

Champions trophy 2025 Ranji trophy Ranji Trophy 2024-25 kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.