चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, रोहित शर्मा की कप्तानी में पंत हुए बाहर तो शमी की एंट्री!
Published - 02 Feb 2025, 05:10 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बिगुल बज चुका है. सिर्फ 17 दिन बाकी है. लेकिन, उससे पहले सभी 8 टीम में अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं पिछले साल साउथ अफ्रीका का टी20 विश्व कप 2024 में हराने वाली टीम इंडिया की सभी निगाहें टिकी हुई हैं. इस टूर्नामेंट के भारत को फेवरेट माना जा रहा हैं. मगर क्रिकेट प्रेमी भारत की प्लेइंग-11 के बारे में जानने के लिए बड़े बेताब दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया एकादश फिक्ड है. जिन्हें 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है. आइए जान लेते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
कीपर के तौर पर पंत नहीं इस प्लेयर को चुन सकते हैं रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/yfRFNoyCQyI0ksjRuDyK.png)
रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को लीड करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में हिटमैन विकेटकीपर बल्लेबाज को एकादश में शामिल करने में थोड़ा मुश्किल में पड़ सकते हैं. क्योंकि, कीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को स्क्वाड में रखा है. वहीं श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है ऐसे में पंत-केएल राहुल की मध्य क्रम में जगह बनती दिख रही है.
सुत्रों की माने तो टीम मैनेटमेंट और कप्तान कीपर के तौर पर सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को चुन सकता है. उन्होंने BGT में टीम के लिए मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी की थी, जबकि पंत दबाब में दिखे थे. बता दें कि केएल राहुल बड़े टूर्मामेंट के बड़े खिलाड़ी है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जा सकता है.
Champions Trophy 2025: इन प्लेयर्स के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ी शानदार शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. जबकि उपकप्तान को मध्य क्रम में उतार जा सकता है. गिल के ऊपर पारी को बिल्ड करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी रोल में बैटिंग करते दिख सकते हैं.
अंत में ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को देखा जा सकता है. ये तीनों खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग में करामात दिखाते का दमखम रखते हैं. वहीं गेंदबाजी यूनिट की बात करे तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी लीड रोल में नजर आ सकते है. तीसरे फास्ट गेंदबाज के रूप में हार्दिका पांड्या को देखा जा सकता है. वहीं स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है.
Champions Trophy 2025 के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलने उतरेगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, मुंबई इंडियंस के इस नए-नवेले खिलाड़ी की एंट्री
Tagged:
Champions trophy 2025 IND vs BAN rishabh pant Rohit Sharma