गौतम गंभीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया विराट-रोहित की वजह से कैसा हो चुका है ड्रेसिंग रूम का माहौल

Published - 02 Feb 2025, 05:24 AM

Gautam Gambhir made a shocking revelation told how the atmosphere of the dressing room has become be...

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है। भारत को इस महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है, लेकिन उससे पहले विराट और रोहित का प्रदर्शन पूरी टीम पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट-रोहित की मौजूदगी में ड्रेसिंग रूम के माहौल पर जमकर बात की और उन्होंने काफी चौंकाने वाला बयान दिया है।

रोहित-विराट पर गंभीर का बड़ा बयान

1 फरवरी को बीसीसीआई द्वारा आयोजित नमन अवॉर्ड्स में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि, "मेरी नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में काफी अहमियत रखते हैं। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान काफी अधिक है और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी विराट-रोहित की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी।" गंभीर ने आलोचकों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि "मैं पहले भी कह चुका हूं कि अभी विराट और रोहित में रन बनाने की काफी भूख बची हुई है और वह दोनों अभी भारत के लिए और क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"

हेड कोच का दोनों दिग्गजों खिलाड़ियों के इस तरह का बयान साफ दर्शाता है कि अभी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली 5 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बना सके थे, जिसमें एक शतक शामिल था। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। पहला टेस्ट मिस करने वाले रोहित को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया था। इसके बाद घरेलू प्रतियोगिता में फॉर्म की तलाश करने उतरे विराट और रोहित का प्रदर्शन यहां भी निराशाजनक रहा। दिल्ली के लिए विराट ने एक पारी में सिर्फ 6 रन बनाए थे। जबकि रोहित ने दोनों पारियों में 3 और 28 रन का योगदान मुंबई के टोटल में दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निगाहें

19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जाएगी। भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में आयोजित होंगे। जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस मेगा इवेंट में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी, क्योंकि यही से उनके भविष्य में खेलने पर फैसला लिया जा सकता है। अगर दोनों का खराब फॉर्म यहां भी पीछा नहीं छोड़ता है तो फिर यकीनन संन्यास का दबाव काफी हद तक बढ़ सकता। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी मैनेजमेंट को इन दोनों के खिलाफ कोई कदम उठाने से नहीं रोक पाएंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 शुरू होने से पहले ही इस फ्रेंचाइजी को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ने ही वापस ले लिया नाम, खेलने से किया इनकार

ये भी पढ़ें- जनवरी में न्यूजीलैंड से 5 टी20 खेलेगा भारत, गिल-जायसवाल की वापसी, 15 सदस्यीय स्क्वॉड फिक्स!

Tagged:

team india Virat Kohli Gautam Gambhir Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.