/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/sanju-samson-ipl-2025.png)
IPL 2025: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के साथ टी20आई सीरीज खेल रही है। पांच मैच की इस सीरीज के अभी तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 3 और एक मेहमान टीम ने जीता है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर भारत ने पहले ही कब्जा कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी यानी आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन एक खिलाड़ी पूरी सीरीज में एक-एक रन के लिए संघर्ष करता दिखाई दिया। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) आते ही यह खिलाड़ी स्टार बन जाएगा और हर मैच में अपनी फ्रेचाइजी को जिताने के लिए जी जान तक लगा देगा।
फ्लॉप रहा ये बल्लेबाज
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने के लिए लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे। इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक चार मैच में वह 8.75 की औसत से सिर्फ 35 रन ही बनाने में कामयाब रहे हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन है।
खास बात यह है कि संजू अब तक इस सीरीज में शॉर्ट गेंद पर आउट हुए हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें लगातार एक ही चैनल में गेंदबाजी कर रहे हैं और हर बार संजू एक ही तरह की गेंद पर लॉन लेग पर कैच थमा रहे हैं। लेकिन, आईपीएल 2025 (IPL 2025) आते ही संजू का बल्ला आग उगलने लगेगा। ऐसा हर सीजन में देखने को मिलता है।
आईपीएल में करते हैं कमाल
संजू सैमसन अभी तक भारत के लिए कुल 41 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 25.60 की औसत से सिर्फ 845 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं, आईपीएल (IPL 2025) में यह विकेटकीपर बल्लेबाज 168 मैच खेल चुका है, जिसमें उनका औसत 30.68 का है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से 4419 रन निकल चुके हैं।
संजू ने साल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 16 मैच की 15 पारियों में 48.27 की दमदार औसत के साथ 531 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक पारियां शामिल थीं। अब एक बार फिर आईपीएल (IPL 2025) आते ही संजू एक बार फिर रनों की बारिश करना शुरू कर सकते हैं।
लगातार मिल रहे हैं मौके
एक समय था जब संजू सैमसन को टीम इंडिया के लिए खेलने के अधिक मौके नहीं मिला करते थे, लेकिन अब मौके मिलने के बावजूद वह उन्हें भुनाने में असफल रहे हैं। संजू ने साल 2024 में भारत के लिए 13 मैच की 12 पारियों में 43.60 की दमदार औसत के साथ 436 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था, लेकिन हैरानी की बात यह भी है कि इसी साल संजू 5 बार शून्य का शिकार भी बने थे। संजू रन बना रहे हैं, लेकिन वह उस निरंतरता से रन बनाने में असफल हो रहे हैं, जिसकी अपेक्षा उनसे टीम प्रबंधन और कप्तान कर रहे हैं।
अगर संजू आने वाले कुछ मैचों में उस निरंतरता से रन बनाने में असफल रहते हैं तो फिर उनके स्थान पर अन्य खिलाड़ी के विकल्प पर विचार किया जा सकता है, संजू को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अगर संजू यहां से बाहर होते हैं तो फिर उनकी वापसी पहले से कठिन हो सकती है क्योंकि इस समय टी20आई टीम में जगह बनाने की दौड़ में केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। उम्मीद है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में फिर से वो रन बनाकर वापसी करने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में कुलदीप यादव ने किया जबरदस्त कमबैक, गेंद से भौकाल काट झटके इतने विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया विराट-रोहित की वजह से कैसा हो चुका है ड्रेसिंग रूम का माहौल