पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां शुरू कर दी है। 19 फरवरी को कराची में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) के एक फैसले ने पीसीबी (Pakistan Cricket Board) के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है। पाकिस्तान को एक बार फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अरमानों पर BCCI ने फेरा पानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/06/Li2uq3cPVaRGWFFGBGq6.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को दी थी, लेकिन बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को पड़ोसी मुल्क भेजने से मना कर दिया। जिसकी वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवाया जा रहा है। हालांकि, इसके बाद भारतीय बोर्ड ने पीसीबी को एक और तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले पाकिस्तान में ओपनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाना था, जिसमें सभी टीमों के कप्तान को शिरकत करनी थी। लेकिन बीसीसीआई की वजह से अब यह कार्यक्रम भी रद्द होता नजर आ रहा है।
BCCI ने किया ऐसा करने से इनकार
सुरक्षा चिंता के कारण बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। इसकि बाद खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) इस कार्यक्रम को रद्द कर सकता है। हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी पुख्ता खबर सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर रोहित शर्मा ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं जाते हैं तो पीसीबी (Pakistan Cricket Board) को यह इवेंट रद्द करना पड़ सकता है। मालूम हो कि आईसीसी ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन बीसीसीआई के इनकार कर देने के बाद इसको हाइब्रिड मॉडल में करवाना पड़ा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी है, जबकि शुभमन गिल के कंधों पर उपकप्तान की जिम्मेदारी होगी। उनके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, बात की जाए पाकिस्तान टीम की तो मोहम्मद रिज़वान के हाथों में टीम की कमान होगी।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, रोहित शर्मा की कप्तानी में पंत हुए बाहर तो शमी की एंट्री!
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया गया ऐलान, हार्दिक-जडेजा की वापसी, हर्षित को भी मौका