/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/31/dHHMiDaeYwHrqNEoUDY5.png)
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तूफान मचा चुके एक खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दे दिया है। अब यह धाकड़ खिलाड़ी कभी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखाई नहीं देगा। मेगा इवेंट (Champions Trophy 2025) से पहले अचानक संन्यास लेकर इस खिलाड़ी ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लिया संन्यास
जिस स्टार खिलाड़ी ने अचानक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शापूर जादरान (Shapoor Zadran Retirement) हैं। 37 वर्षीय शापूर बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी किया करते थे, लेकिन काफी समय से टीम में स्थान नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है। उन्हें लगातार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से नजरअंदाज किया जा रहा था, जिसके चलते उन्हें संन्यास की घोषणा करनी पड़ी है। इस धाकड़ गेंदबाज ने अफगानिस्तान के लिए आखिरी मैच साल 2020 में आयरलैंड के खिलाफ टी20आई खेला था, इसके बाद से वह टीम में दोबारा वापसी नहीं कर पाए थे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शापूर जादरान के संन्यास की जानकारी को साझा करते हुए एक्स पर लिखा,
"अफगानिस्तान के लंबे कद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान, जो अफगानिस्तान में क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। शापूर ने 80 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनके नाम 80 विकेट हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट की उन्नाति में योगदान देने के लिए शापूर जादरान का शुक्रिया करता है और उनके भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।''
ऐसा रहा है शापूर का करियर
शापूर जादरान ने अफगानिस्तान के लिए डेब्यू मैच साल 2009 में खेला था, जिसके बाद से उन्होंने अपने देश के लिए कुल 44 वनडे और 36 टी20आई मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 43 और 27 विकेट हासिल किए थे। शापूर ने वनडे में 36.95 की औसत से विकेट चटकराए थे, जबकि इस दौरान उन्होंने महज 4.80 की इकॉनमी से रन खर्च किए। जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 24.51 की औसत से विकेट अर्जित किए थे। वहीं, 7.83 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च किए।
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की एंट्री
इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलती दिखाई देने वाली है। अफगान टीम 21 फरवरी से साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस बार अफगान टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हशमतुल्लाह शाहिदी संभालते दिखाई देने वाले हैं, जबकि इस दौरान कई स्टार खिलाड़ियों को भी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस टीम का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था, जबकि टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद वह एक बार फिर बड़े मंच पर बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती देती दिखाई दे सकती है।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश क खिलाफ 3 वनडे खेलने को तैयार Team India, एक साथ 8 ऑल राउंडर को मौका, शुभमन गिल कप्तान