इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी होगा आखिरी, टेस्ट क्रिकेट में अब ये खिलाड़ी कप्तान!
टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन, इस सीरीज से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह ये खिलाड़ी कप्तान....
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Rohit Sharma बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी होगा आखिरी, टेस्ट क्रिकेट में अब ये खिलाड़ी कप्तान! Photograph: (Google Images)
Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. वहीं इस सीरीज के बाद भारत को इसी साल इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. जहां 5 टेस्ट मैचों की महासीरीज खेलेगी जाएगी. लेकिन, इस सीरीज से पहले एक खबर सामने आ रही है. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के समर्थकों को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि, रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की कप्तानी सौंपी जा सकती है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर Photograph: ( Google Image )
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज के लिए सोनी स्पोेर्ट्स नेटवर्क ने प्रोमो जारी कर दिया गया है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा को नहीं बल्कि तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह को दिखाया गया है. एक मिनट के इस वीडियों मे बुमराह के अलावा सिराज, शमी और विराट कोहली भी दिख रहे हैं. लेकिन, नहीं है तो सिर्फ रोहित शर्मा. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रखा जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली गई. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते हिस्सा नहीं बन सके थे. वहीं पहले मैच के प्रोमो में पैट कमिंस के साथ जसप्रीत बुमराह को दिखाया गया था. जिसके बाद कयास लगा गए कि जस्सी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी कर सकते हैं और ऐसा दी देखने को मिला उन्होंने कप्तानी की. बुमरहा की कप्तानी में जीत मिली. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. बुमराह साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं.
खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने खराब प्रदर्शन के चलते फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया. वह 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 34 रन ही बना सके. वहीं रणजी में भी उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. ऐसे में चयनकर्ता रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद उन्हें आराम दें सकते हैं.
SONY SPORTS PROMO FOR INDIA vs ENGLAND TEST SERIES 🥶