"वो दोनों नहीं होते तो...", सूर्यकुमार यादव ने हर्षित राणा नहीं, बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को दिया सीरीज जीत का श्रेय

Published - 31 Jan 2025, 05:53 PM

suryakumar yadav (1)

शुक्रवार को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के अर्धशतक के बूते 182 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में इंग्लैंड की पारी 166 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उसके हाथ 15 रन से हार लगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्या कुछ कहा….

सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

suryakumar yadav statement

राजकोट में इंग्लैंड के हाथों तीसरा टी20 मुकाबला गंवा देने के बाद भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी की है। पुणे में दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। हालांकि, बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाई। 12 रन के स्कोर पर ही भारत ने अपनी तीन विकेट गंवा दी थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और 53-53 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड को 181 तक पहुंचा दिया। जवाब में इंग्लैंड टीम 166 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं, मैच खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बातचीत करते हुए शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की।

हार्दिक-शिवम की तारीफ़ों के बांधे पुल

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कहना है कि जिस तरह से हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने स्थिति को संभाला वो काफी शानदार था। उन्होंने कहा,

"सभी का सर्वोत्तम प्रयास रहा। हमें फैंस का हमेशा सपोर्ट रहता है। [12 रन पर 3 विकेट खो देने पर] हम वापस नहीं जाना चाहते थे, एक ओवर में तीन विकेट बहुत ज्यादा थे। हार्दिक और दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था। यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं आप उसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं जैसे आप नेट्स में करते हैं। लेकिन जिस तरह से सकारात्मकता से उन्होंने बीच में अपना अनुभव दिखाया वह बहुत अच्छा था।"

हर्षित राणा के लइए कही ये बात

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हर्षित राणा को लेकर बात करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया,

"मैं खुश हूं, मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पता था कि पावरप्ले के बाद, 7-10 एक समय था जब हम खेल को नियंत्रित कर सकते थे। हमने कुछ विकेट लिए, और फिर हर्षित राणा तीसरे सीमर के रूप में आए और हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया, यह अविश्वसनीय था।”

यह भी पढ़ें: रणजी में चेतेश्वर पुजारा हुए 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार, शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन पहले टूटा दिल, नहीं रच पाए इतिहास

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम से इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान ने किया बाहर, तो गुस्से में आकर ले लिया रिटायरमेंट

Tagged:

harshit rana Shivam Dube Suryakumar Yadav Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.