शाशांक-आशुतोष का सपना सकार, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया! भारत का नया कप्तान

Team India: इंग्लैंड के बाद भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया को मेजबान टीम के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश को 3 वनडे और तीन टी20 में एक दूसरे से दो-दो हाथ करना है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India , india vs Bangladesh , ind vs ban

Team India: इंग्लैंड के बाद भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया को मेजबान टीम के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश को 3 वनडे और तीन टी20 में एक दूसरे से दो-दो हाथ करना है। टी20 सीरीज में सेलेक्टर्स बड़ा बदलाव करते हुए स्क्वॉड में नए चेहरों की एंट्री करा सकते हैं। क्योंकि आईपीएल के बाद यह पहली सीरीज होगी। तो ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय संभावित टीम पर....?

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की कप्तानी कर सकता है ये खिलाड़ी

Axar Patel vs ENG

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद आईपीएल में खेलना है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड से लौटने के बाद भारत को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। उनकी जगह बीसीसीआई अक्षर पटेल को कप्तान बना सकता है। 

अक्षर पटेल को मिल सकती है कप्तानी

अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 श्रृंखला में उपकप्तान सौंपी गई है ऐसे में बीसीसीआई उन्हें नेतृत्व की भूमिका में भी आजमा सकती है। इससे पहले भी बोर्ड कई प्लेयर्स को कप्तान के तौर पर आजमा चुका है। इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) कप्तानी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है। आपको बता दें कि अक्षर आईपीएल में एक बार कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उनकी टीम दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था।

शशांक और आशुतोष को मिल सकता है मौका

अक्षर के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को टीम इंडिया (Team India) के लिए पहली बार मेडन कॉल आ सकता है। अगर वह आईपीएल 2025 में इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके भाग्य खुल सकते हैं। बता दें कि इन दोनों ने पिछले सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। एक तरफ पूरी टीम फ्लॉप रही थी। लेकिन इन दोनों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड 

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (कप्तान), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।

 डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

ये भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! करुण नायर-भुवनेश्वर कुमार की वापसी

team india IND vs BAN Shashank Singh