Team India: भारत को नवंबर-अक्टूबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। दोनों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी। टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है। लेकिन वनडे सीरीज में काफी बदलाव होंगे, तो चलिए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई किसे मौका दे सकता है...?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान बन सकता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/7yHAiMkdnMfcrW0jU335.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की बात करें तो ये जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर आ सकती है। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं। खबरें हैं कि वो आईसीसी टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को नए कप्तान की जरूरत होगी, जिसका शुभमन गिल के रूप में विकल्प मिल सकता है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में उन्हें युवा कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है।
शुभमन के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
शुभमन गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को वापस ला सकता है। इनमें करुण नायर और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। करुण ने हाल ही में विजय हजारे में बल्ले से काफी अच्छा खेल दिखाया था।
उन्होंने टूर्नामेंट में 352 की औसत से 600 से ज्यादा रन बनाए थे, जिसके बाद उनकी भारत (Team India)वापसी की चर्चा होने लगी थी। भुवी की बात करें तो उनकी स्विंग गेंदबाजी भारत के लिए शानदार रही है। इसलिए उनका भी चयन हो सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
करुण नायर और भुवनेश्वर कुमार के अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत का नाम शामिल है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है। अगर दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) में जगह बना पाते हैं तो इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भी अपनी टीम में सभी बड़े खिलाड़ियों को चुनेगा। ऐसे में बीसीसीआई भी कंगारुओं का सामना करने के लिए दिग्गजों को मौका देगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़िए : बेंच पर बैठने में PHD कर चुका हैं ये भारतीय खिलाड़ी, पिछले 10-15 मैचों से कर रहा डेब्यू का इंतजार