बेंच पर बैठने में PHD कर चुका हैं ये भारतीय खिलाड़ी, पिछले 10-15 मैचों से कर रहा डेब्यू का इंतजार
Published - 31 Jan 2025, 08:56 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में कुछ युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। लेकिन, हर खिलाड़ी का डेब्यू करने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। अक्सर किसी न किसी खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ता है। क्योंकि मैदान में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। इसी कड़ी में हम एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो लंबे समय से बेंच गर्म कर रहा है। पिछले 10-15 मैचों से ये प्लेयर अपने डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहा है लेकिन, बात बन नहीं पा रही है।
Team India में डेब्यू का इंतजार कर रहा यह खिलाड़ी
मालूम हो कि हर्षित राणा को आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) में एंट्री मिली थी। वह मोजूदा इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी भारत की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन निराश करने वाली बात यह है कि वह सिर्फ एक हिस्सा हैं। वह अब तक भारत के लिए टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। लेकिन वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक भी मैच में भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं। वह भी तब जब वह लंबे समय से भारत का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि वह पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से ही नीली जर्सी वाली टीम का हिस्सा हैं।
हर्षित राणा के लिए डेब्यू का इंतजार हुआ लंबा
लेकिन दुख की बात यह है कि हर्षित राणा सिर्फ टीम (Team India) का हिस्सा हैं। उन्हें अब तक सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वो सिर्फ डेब्यू पाने का लगातार इंतजार कर रहे हैं। वह भी तब जब उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 की इकॉनमी से कुल 19 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट है।
अब तक कुल 25 विकेट लिए
अगर हर्षित राणा (Harshit Rana) के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 की इकॉनमी से कुल 25 विकेट लिए हैं। आंकड़े बताते हैं कि हर्षित टी20 में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो (Team India) मैचों में मौका मिल सकता है, जिसके बाद उनका टी20 डेब्यू का इंतजार खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़िए: गंभीर-सूर्या-रोहित सबका लाडला है ये भारतीय खिलाड़ी, बिना प्रदर्शन के खेलता है टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट
Tagged:
harshit rana team india Ind vs Eng