Team India: हर टीम में कोई न कोई ऐसा खिलाड़ी होता है, जो कोच या कप्तान का पसंदीदा होता है। क्योंकि उसमें कोई ऐसी खासियत होती है, जिसकी वजह से उन्हें समर्थन मिलता है। इसी कड़ी में एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो कोच का ही नहीं बल्कि कप्तान का भी पसंदीदा प्लेयर है। वो सिर्फ रोहित का ही नहीं बल्कि सूर्या का भी लाडला है।
यानी कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा का लाडला होने की वजह से इस खिलाड़ी को बाकियों से ज्यादा एडवांटेज मिल रही है, जिसकी वजह से वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और उन्हें जरूरत से ज्यादा सपोर्ट भी मिल रहा है। लेकिन प्रदर्शन के मामले में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन पसंदीदा होने का पूरा फायदा उठाते हुए वो हर प्रारूप में भारत के लिए खेल रहे हैं।
ये खिलाड़ी बिना प्रदर्शन के Team India के खेल रहा है तीनों फॉर्मेट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/23/hcoHXx42SDrzL0ztYb9A.jpg)
आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया (Team India) के लिए इस समय तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं। लेकिन टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो किसी और फॉर्मेट में वो उम्मीद के मुताबिक अपने आपको सही साबित नहीं कर पा रहे हैं। टेस्ट में तो उनकी कला से हर कोई वाकिफ है। लेकिन वनडे और टी20 में वो बेअसर रहे हैं। वनडे में उनका एक-दो मैचों में ही प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। लेकिन टी20 में उन्होंने सिर्फ निराश किया है। लेकिन बावजूद इसके वो इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।
वाशिंगटन सुंदर का पिछले कुछ मुकाबलों में नहीं चला है जादू
मालूम हो कि वाशिंगटन सुंदर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई है। यहां भी उनका चयन समझ से परे है। क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में चार स्पिनर चुने गए हैं। इनमें अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। जडेजा और अक्षर दोनों ने हाल ही में अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। कुलदीप यादव ही एकमात्र मुख्य स्पिनर हैं। ऐसे में उनकी जगह भी तय है। यानी सुंदर की जगह अभी तय नहीं है।
ऐसा है उनका हालिया प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर के हालिया टी20 प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने दो टी20 मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया और गेंदबाजी के अपने कोटे से 24 रन दिए। साथ ही 2 मैचों में बल्ले से 32 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 4 विकेट लिए थे। बल्ले से उन्होंने 114 रन बनाए थे। आंकड़े बता रहे हैं कि उनका प्रदर्शन कितना साधारण रहा है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने वाली है टीम इंडिया, हार्दिक पंड्या बने कप्तान, तो इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले 4 दिग्गज बाहर