रणजी में चेतेश्वर पुजारा हुए 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार, शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन पहले टूटा दिल, नहीं रच पाए इतिहास

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, रणडी ट्रॉफी में उनका बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने असम के खिलाफ शानदार पारी खेली. लेकिन, 99 रन बनाकर नर्वस नाइंटीज' का शिकार हो गए.....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रणजी में Cheteshwar Pujara हुए 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार, शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन चूके

रणजी में Cheteshwar Pujara हुए 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार, शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन चूके Photograph: (Google Images)

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले एक साल से टीम इंडिया की टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रूप में खेला था. इस एतिहासिक मुकाबले में पुजारा बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन, रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा की शानदार फॉर्म देखने को मिली. उन्होंने 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन, इस दौरान वह नर्वस नाइंटीज' का शिकार हो गए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 67 शतक पूरा करने के महज 1 रन दूर रह गए. 

Cheteshwar Pujara रणजी में शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन चूके

Cheteshwar Pujara रणजी में शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन चूके
Cheteshwar Pujara रणजी में शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन चूके Photograph: ( Google Image )

रणजी ट्रॉफी में राजकोट के मैदान पर सौराष्ट्र और असम की टीमें आमने-सामने है. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी की शुरूआत करने आए हार्विक देसाई  और चिराग जानी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीत पहले विकेट के लिए  146 रनों की पार्टनशिप हुई.

वहीं मध्य क्रम में बैटिंग के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी मास्टर क्लास दिखाई. उन्होंने 167 गेंदों का सामना किया. लेकिन, 99 रनों पर मुख्तार हुसैन का शिकार हो गए. पुजारा सिर्फ 1 रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सके. ड्रेसिंग रूप लौटते समय पुजारा काफी निरााश नजर आए. वह अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 67 शतक पूरा करने के महज 1 रन चूक गए. 

 छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेली थी 234 रनों की एतिहासिक पारी

टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) शानदार लय में दिख रहे हैं. वह असम के खिलाप भले ही शतक बनाने से सिर्फ 1 रन से चूक गए हो. लेकिन, इससे पहले छत्तीसगढ़ के खिलाफ उनका भौकाल देखने को मिला था. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. पुजारा जब एक बार 22 गज की पिच पर सेट हो जाते हैं तो वह आसानी से अपना विकेट नहीं गंवाते हैं.

 ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के खिलाफ देखने को मिला. उन्होंने 234 रनों की विशाल पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. बता दें कि मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. लेकिन, पुजारा का शानदारी पारीके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिलाब से सम्मानित किया गया. 

यह भी पढ़े: बांग्लादेश क खिलाफ 3 वनडे खेलने को तैयार Team India, एक साथ 8 ऑल राउंडर को मौका, शुभमन गिल कप्तान

cheteshwar pujara Ranji Trophy 2024-25