भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के लिए इतिहास रच दिया है। संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अभिषेक शर्मा ने नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। तो आइए जानते हैं कि उनके (Abhishek Sharma) इस रिकॉर्ड के बारे में….
अभिषेक शर्मा ने लगाई गेंदबाजों की क्लास
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/DD7aQp3Dunvw1paDKMNt.jpg)
रविवार को मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 248 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। इस दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए विस्फोटक पारी खेली और भारत के स्कोर को 240 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ओपनिंग करते ही उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया।
नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई कर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों और 13 छक्कों की बदौलत 135 रन बनाए। युवा बल्लेबाज ने 37 गेंदों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। अभिषेक शर्मा से पहले इस स्थान पर संजू सैमसन का नाम दर्ज था, जिन्होंने 40 गेंदों में यह कारनामा किया। जबकि रोहित शर्मा 35 गेंदों के साथ पहले स्थान के हकदार हैं।
भारत के नाम दर्ज हुई जीत
बात की जाए मैच की तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड टीम की पारी 97 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते भारत के हाथ 150 रनों से जीत लगी। फिल साल्ट के अलावा कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका। टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे, जिन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाया।
यह भी पढ़ें: जिसे 10 करोड़ देकर CSK ने अपनी टीम में किया शामिल, वही बना हार का कारण, अपनी ही टीम के खिलाफ लिये 3 विकेट
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 विकेटकीपर, बस एक गलती करने का कर रहे हैं इंतजार