जिसे 10 करोड़ देकर CSK ने अपनी टीम में किया शामिल, वही बना हार का कारण, अपनी ही टीम के खिलाफ लिये 3 विकेट

Published - 02 Feb 2025, 09:01 AM

CSK Noor Ahmad 2025

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहल पांच बार की आईपीएल खिताब विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। आईपीएल के मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस खिलाड़ी को 10 करोड़ की मोटी कीमत देकर खरीदा था, उसी ने धुआंधार प्रदर्शन करके उन्हीं की टीम का हरा दिया था। दरअसल, इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग खेली जा रही है, जिसमें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की मालिकाना हक रखने वाली टीम जोबर्ग सुपर किंग्स भी हिस्सा ले रही है।

जबकि सीएसके (CSK) का 10 करोड़ी प्लेयर डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहा था। उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की थी और डरबन को जोबर्ग के खिलाफ एक शानदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

इस खिलाड़ी ने किया कमाल

अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा होंगे। उन्हें मेगा ऑक्शन में सीएसके ने 10 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था। वहीं, इससे पहले वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा है और अपनी टीम के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका एक ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ भी आया था। दरअसल, डरबन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर क्लासेन की दमदार 47 गेंदों पर 76 रन की पारी की मदद से 174 रन बनाती है। लेकिन बारिश के कारण मुकाबले को 16 ओवर का कर दिया गया और जोबर्ग को 146 रन का लक्ष्य दिया।

लेकिन नूर अहमद (Noor Ahmad) की घातक गेंदबाजी के सामने जोबर्ग के बल्लेबाजों की एक ना चली और उन्होंने यह मुकाबला 11 रन से गंवा दिया। नूर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 शिकार किए थे, जिसमें दो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और एक मध्यक्रम बल्लेबाज शामिल था, जिसके चलते जोबर्ग की आधी टीम 68 रन पर डग आउठ में बैठी थी, लेकिन फरेरा के तूफानी अर्धशतक की मदद से वह 135 तक पहुंचने में सफल रही, लेकिन फिर भी उन्हें 11 रन से यह मुकाबला गंवाना पड़ा।

चेन्नई से खेलेंगे नूर अहमद

इस साल नूर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते दिखाई देंगे। वह चेपॉक की स्पिन ट्रैक पिच पर काफी असरदार साबित हो सकते हैं। जबकि उनका साउथ अफ्रीका टी20 लीग का यह सीरज भी काफी कमाल का गया है। वह अब तक इस लीग में 10 मैच में 6.9 की औसत के साथ 13 विकेट झटक चुके हैं। वह न सिर्फ गेंद से किफायती साबित हो रहे हैं बल्कि लगातार विकेट भी चटका रहे हैं। इससे पहले नूर अहमद साल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था।

हालांकि, नूर के पीछे गुजरात टाइटंस भी पड़ी थी और उन्होंने उनके लिए आरटीएम का कार्ड भी उपयोग किया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 10 करोड़ की बोली के आगे वह नहीं जा सके। बता दें कि नूर अहमद को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंत में बाजी चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, IPL शुरू होते ही बन जाएगा स्टार, हर मैच में रन बनाने के लिए लगा देगा जी जान

ये भी पढ़ें- हर्षित राणा ही नहीं कन्कशन सब्टीट्यूट से इन 2 खिलाड़ियों की भी चमक चुकी किस्मत, आज कर रहे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज

Tagged:

csk Noor Ahmad CHENNAI SUPER KINGS (CSK) IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.