हर्षित राणा ही नहीं कन्कशन सब्टीट्यूट से इन 2 खिलाड़ियों की भी चमक चुकी किस्मत, आज कर रहे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज

Published - 02 Feb 2025, 07:11 AM

Harshit Rana ही नहीं कनेक्शन सब्स्टीट्यूट से इन 2 खिलाड़ियों की भी चमक चुकी किस्मत, आज कर रहे वर्ल्ड...
Harshit Rana ही नहीं कनेक्शन सब्स्टीट्यूट से इन 2 खिलाड़ियों की भी चमक चुकी किस्मत, आज कर रहे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज Photograph: (Google Images)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन, उन्हें 3 मैचों में डेब्यू कौ मौका नहीं मिला. वहीं आगामी 2 मैचों में राणा के प्रर्दापण के कोई चांस नहीं दिख रहे थे. लेकिन, किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की, उनका अचानका दूसरी पारी में डेब्यू हो गया, दरअसल हुआ कुछ यूं था कि भारत की पहली पारी की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे चोटिल हो गए थे, जिसके बाद कन्कशन सब्टीट्यूट हर्षित राणा पर चुना गया. बता दें कि वह ऐसे अकेले खिलाड़ी नहीं हैं. 2 खिलाड़ी ऐसे और हैं जो कन्कशन सब्टीट्यूट बने और आज वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं.

ऐसे डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने Harshit Rana

 ऐसे डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने Harshit Rana
ऐसे डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने Harshit Rana Photograph: ( Google Image )

हर्षित राणा (Harshit Rana) को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे होने पर कनकशन सब्टीट्यूट के तौर पर उतारने का फैसला किया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने 4 ओवर्स में सिर्फ 33 रन दिए बल्कि 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को घुटने टेकने पर भी मजबूर कर दिया. भारत ने हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले को 15 रनों से जीत लिया. बता दें कि इसी के साथ हर्षित राणा कनकशन सब्टीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.

हर्षित ही नहीं ये 2 खिलाड़ी भी कन्कशन सब्टीट्यूट के तौर पर मौका पाने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट पर कर रहे हैं राज

शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया. जिस पर विश्व क्रिकेट में भूचाल आ गया है. कन्कशन सब्टीट्यूट के तौर पर डेब्यू करने वाले राणा को लेकर कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं. लेकिन, फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम साल 2019 में लागू किया गया था. जिसे ‘लाइक टू लाइक प्लेयर’ कहा जाता है. इस नियम का इस्तेमाल साल 2019 सबसे पहले प स्टीव स्मिथ के लिए हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें मार्नस लाबुशेन से रिप्लेस किया था. ऐसे में लाबुशेन टेस्ट कन्कशन सब्टीट्यूट बनने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मौका मिला था और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. इसके बाद से अब तक वो क्रिकेट जगत में अपना नाम कमा रहे हैं और वो नाम के मोहताज नहीं है। उनके अलावा इस लिस्ट में कामरान गुलाम काम नाम भी शामिल है, जो आज वर्ल्ड क्रिकेट में कन्कशन सब्टीट्यूट के तौर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं.

कनकशन सब्टीट्यूट के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों की सूची

  • मार्नस लाबुशेन (टेस्ट, इंग्लैंड, 2019)
  • ब्रायन मुदजिंगन्यामा (टेस्ट, जिम्बाब्वे, 2020)
  • नील रॉक (वनडे, आयरलैंड, 2022)
  • मैट पार्किंसन (टेस्ट, इंग्लैंड, 2022)
  • कामरान गुलाम (वनडे, पाकिस्तान, 2023)
  • बहिर शाह (टेस्ट, अफगानिस्तान, 2023)
  • हर्षित राणा (टी20आई, भारत, 2025)

यह भी पढ़े: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया गया ऐलान, हार्दिक-जडेजा की वापसी, हर्षित को भी मौका

Tagged:

harshit rana team india Marnus Labuschagne
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.