संजू सैमसन की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 विकेटकीपर, बस एक गलती करने का कर रहे हैं इंतजार

Published - 02 Feb 2025, 09:25 AM

Sanju Samson T20I

Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। इस खिलाड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ 4 मैच में सिर्फ 35 रन बनाए हैं। जबकि वह चार बार एक ही तरह से शॉर्ट गेंद पर आउट हुए हैं। शॉर्ट गेंद के खिलाफ वह पुल शॉट खेलने के प्रयास में बार-बार लॉन लेग पर तैनात फील्डर को कैच थमा बैठते हैं। अगर उनके आंकड़े लगातार इसी तरह से गिरते रहे तो यकीनन उन्हें सेलेक्टर्स बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनके स्थान पर नजर टिकाए बैठे इन 3 विकेटकीपर को शामिल कर सकते हैं।

एक गलती कर देगी बाहर!

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू अगर इस मैच में भी बड़ी पारी खेलने में विफल रहते हैं तो यकीनन उन्हें अगली सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है। संजू (Sanju Samson) को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वह इन मौकों को सही से भुना नहीं पा रहे हैं। संजू ने इससे पहले पुणे में खेले गए टी20 मैच में भी बेहद साधारण प्रदर्शन किया था।

बल्ले से 1 रन बनाने वाले के अलावा उन्होंने एक कैच भी ड्रॉप किया था, जबकि एक आसान रन आउट को भी संजू ने मिस कर दिया था। अगर वह टीम इंडिया में बने रहना चाहते हैं तो फिर उन्हें अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दुरुस्त करना होगा।

ये खिलाड़ी 3 विकेटकीपर ले सकते हैं उनकी जगह

संजू सैमसन (Sanju Samson) का एकमात्र स्थान ऐसा है, जिसपर सभी की निगाहें होंगी, क्योंकि उन्हें छोड़ सभी खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर संजू आखिरी टी20आई मैच में भी फ्लॉप रहते हैं तो उनका बाहर जाना लगभग तय है और उनके स्थान पर ईशान किशन, जितेश शर्मा और केएस भरत नजर टिकाए बैठे हैं। ईशान जहां लगातार घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं जितेश शर्मा भी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में जितेश का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था, जबकि केएस भरत भी टी20आई टीम में जगह बनाने के लिए बेताब बैठे हैं। विजय हजारे में भरत ने आंध्र के लिए खेलते हुए 7 मैच में 67 की दमदार औसत के साथ 335 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। संजू के विकल्प के तौर पर इन तीनों खिलाड़ियों पर विचार किया जा सकता है।

अंदर आना होगा मुश्किल

अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) को खराब प्रदर्शन के आधार पर बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो ऐसे में उनका कमबैक करना बेहद मुश्किल हो सकता है क्योंकि पहले ही टीम में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में एक बार बाहर जाने का मतलब होगा कि दोबारा कमबैक करने के लिए घरेलू क्रिकेट में अद्भुत प्रदर्शन करना होगा। संजू के पास वानखेडे में खेले जाने वाला मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यही से उनके करियर को दिशा मिलेगी। अगर वह खराब प्रदर्शन करते हैं तो उनका ड्रॉप होना लाजमी है, जबकि वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो टीम प्रबंधन उनके कुछ मौके और दे सकती है।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव से लाख गुना अच्छा कप्तान है ये भारतीय खिलाड़ी, मैच जिताने के साथ बल्ले से भी करता है शानदार प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.... टीम इंडिया में फ्लॉप, रणजी में टॉप, विजय शंकर का बल्ले से धमाका, जड़े 449 रन

Tagged:

team india ISHAN KISHAN Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.