/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/c50YtZYJO80erg8p0HY9.png)
KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होगा। आईसीसी इवेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्थित नवीनीकरण स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के बार दुबई में आयोजित किए जाएंगे। अगर भारत फाइनल का सफर तय करता है तो फाइनल भी पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेला जाएगा। इस इवेंट के लिए 18 जनवरी को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) भी शामिल हैं। अगर राहुल ने अपनी एक पुरानी गलती को यहां पर दोहराया तो हमेशा-हमेशा के लिए वनडे स्क्वाड से उनका पत्ता कट सकता है।
यह गलती खत्म कर देगी वनडे करियर
केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खुद को वनडे टीम में स्थापित कर लिया है। वह टीम इंडिया की विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बन चुके हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनके स्ट्राइक रेट पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में केएल की स्लो इनिंग के चलते टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए केएल (KL Rahul) ने भले ही 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसके लिए उन्हें 107 गेंदों का सामना करना पड़ा था।
इस दौरान वह सिर्फ एक चौका मारने में सफल रहे थे और उनका स्ट्राइक रेट भी महज 61.68 का था। उनकी इस पारी के कारण है भारत फाइनल में सिर्फ 240 तक पहुंच पाया था। भारत की खिताबी हार में उनकी इस पारी का अहम रोल रहा था। हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब केएल के स्ट्राइक रेट सवाल उठाएं गए थे, इससे पहले भी वह कई मौकों पर वनडे में स्लो इनिंग खेल चुके थे, जिसके बाद उनकी टीम में मौजदूगी पर सवाल उठ चुके हैं।
वनडे में गिरता स्ट्राइक रेट
वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) जिस स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं उस समय उन्हें दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है। या तो वह पारी को संभालते दिखाई देते हैं या फिर उन्हें पारी को बेहतर समाप्त करने का किरदार निभाना पड़ता है। पारी को संभालने में केएल पूर्ण सक्षम हैं, लेकिन पारी को बेहतर फिनिश करने की भूमिका में वह अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।
वनडे में केएल ने भारत के लिए अभी तक 77 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.15 की दमदार औसत के साथ 2851 रन बनाए हैं, लेकिन यहां पर उनका स्ट्राइक रेट 87.56 है जो मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे खराब है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी केएल स्लो पारियां खेलते हैं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले पंत को प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है।
आईपीएल में खेल चुके हैं स्लो पारियां
हालांकि, सिर्फ वनडे क्रिकेट नहीं बल्कि आईपीएल के दौरान भी केएल राहुल (KL Rahul) की स्लो पारियों की खूब आलोचना हो चुकी है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लखनऊ के लिए केएल ने साल 2022 से 2024 के दौरान कुल 1410 रन बनाए थे। लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 130.65 का था, जबकि इस वर्षों में जो उन्होंने दो शतक ठोके थे वह भी काफी धीमी गति से आए थे, जिसके बाद एलएसजी फ्रेंचाइजी ने भी केएल से दूरी बनाना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि जिन-जिन मुकाबलों में लखनऊ को राहुल की कप्तानी में शिकस्त का सामना करना पड़ा उनमें राहुल ने रनों का योगदान तो जरूर दिया था, लेकिन उनकी यह पारियां इतनी धीमी थी कि टीम को हार मिली।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढे़ं- क्रिकेट छोड़ अब राजनीति में इस पार्टी के साथ नई पारी की शुरूआत करेंगे एमएस धोनी! BCCI सचिव ने खुलासा कर चौंकाया