जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को भारत के हाथों पांच मैच की टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। रविवार को पांचवां मुकाबला अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी के बूते सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी यह मैच अपने नाम कर पाई। ऐसे में मुकाबला खत्म होने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया।
जोस बटलर ने अभिषेक शर्मा को लेकर दिया बयान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/LOuSgezyMEAFvhZik0vZ.png)
मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच खेला गया। टॉस जीतकर जोस बटलर (Jos Buttler) ने पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत टीम 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 247 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 10.3 ओवर में 97 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके चलते उसको 150 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। मैच गंवा देने के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वह अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
टीम की हार से हुए निराश
जोस बटलर (Jos Buttler) का कहना है कि अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। उन्होंने बताया,
“हम सीरीज हारने से निराश हैं। हमने कुछ चीजें अच्छे से की हैं और कुछ चीजों में सुधार करना बाकी है। भारत एक शानदार टीम है, खासकर घरेलू मैदान पर। हमारे लोग अनुभव के लिए बेहतर है। मार्क वुड और ब्राइडन कार्स ने अच्छी गेंदबाज़ी की। मैंने आज तक बहुत क्रिकेट देखा है, लेकिन अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह मैंने पहले कभी नहीं देखा था.”
वनडे सीरीज से पहले भरी हुंकार
जोस बटलर (Jos Buttler) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह वनडे सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच यह श्रृंखला काफी शानदार होगी। उन्होंने कहा,
“(रूट की वापसी पर) जाहिर तौर पर टीम में वापस आने के लिए एक महान व्यक्ति का स्वागत है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। हम वनडे सीरीज के लिए काफी उस्तहित हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम क्रिकेट की इस शैली के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहते हैं और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। एक शीर्ष टीम के खिलाफ शानदार सीरीज होने वाली है।”
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 बल्लेबाज, हिटमैन के संन्यास का कर रहे इंतजार
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड रवाना होंगे 18 भारतीय खिलाड़ी! अंग्रेजों की धरती पर खेलेंगे 5 मैच की लंबी टेस्ट सीरीज