रोहित शर्मा की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 बल्लेबाज, हिटमैन के संन्यास का कर रहे इंतजार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही टी20 से रिटायर हो चुके हैं। टेस्ट में उनका फॉर्म बहुत अच्छा नहीं है। वनडे में भी उनके प्रदर्शन का ग्राफ कुछ खास अच्छा नहीं है। फिर भी वो खेल रहे हैं लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह खाने के लिए बैठे हैं....

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Rohit Sharma, Team India, Sanju Samson

Rohit Sharma: रोहित शर्मा पहले ही टी20 से रिटायर हो चुके हैं। टेस्ट में उनका फॉर्म बहुत अच्छा नहीं है। अगर वह वनडे में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए तो पूरी संभावना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायर हो सकते हैं। लेकिन रोहित के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को उनकी कमी ज्यादा खलने वाली नहीं है। क्योंकि ओपनिंग के लिए तीन होनहार खिलाड़ी पहले से ही उनकी जगह पर अपनी नजर गड़ाए बैठे हुए हैं। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं....?

टीम इंडिया में Rohit Sharma की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

संजू सैमसन

Sanju Samson Flop

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अगर कोई लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट है तो वह हैं संजू सैमसन। संजू एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग करते हुए कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। रोहित के टी20 से रिटायरमेंट के बाद संजू ही टी20 में ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में वनडे में भी रोहित के बाद संजू ही जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 16 मैचों में 56.66 की जबरदस्त औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

ईशान किशन

Ishan Kishan IND vs ENG

छोटे कद के ईशान किशन किसी से भी कम नहीं हैं। वह छोटे जरूर हैं। लेकिन वह बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अच्छे रिप्लेसमेंट भी हो सकते हैं। उन्होंने ओपनिंग करते हुए भारत के लिए दोहरा शतक भी लगाया है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए अब तक 27 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 933 रन बनाए हैं।

ध्रुव जुरेल

Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल अब तक टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते आए हैं। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ टेस्ट और टी20 मैच ही खेले हैं। लेकिन वह तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। वह ओपनर बल्लेबाज भी बन सकते हैं, जिसे वह रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की जगह ले सकते है।  उनकी बल्लेबाजी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में टाइमिंग के साथ शॉट लगाने की क्षमता है। उन्होंने अब तक लिस्ट ए में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सात पारियों में 47 की औसत और 47 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रन रहा है।

ये भी पढ़िए: इंग्लैंड से टी20 सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर होगा ये खिलाड़ी, पिछले 4 मैचों में गंभीर को किया शर्मिंदा

team india Rohit Sharma Sanju Samson